DU छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष सहित तीन पदों पर ABVP की जीत, शाह-नड्डा ने दी बधाई
नई दिल्ली, 23 सितम्बर। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के छात्रसंत्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को शानदार सफलता मिली है। शनिवार को घोषित परिणामों में एबीवीपी के उम्मीदवारों तीन पदों (अध्यक्ष, सचिव व सह सचिव) पर बाजी मारी जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र यूनियन (एनएसयूआई) ने एक पद जीता।
तुषार डेढ़ा बने डूसू के नए अध्यक्ष
डूसू चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी तुषार डेढ़ा ने जीत हासिल की है। उन्होंने 23,460 मात हासिल किए और एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 3,115 मतों से हराया। हितेश को 20,345 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की है। दहिया को 22,331 वोट और दूसरे स्थान पर रहे एबीवीपी सुशांत धनखड़ को 20,502 वोट मिले।
10 वर्षों में सातवीं बार एबीवीपी को अध्यक्ष पद
डूसू में चार वर्षों बाद हुए चुनाव का दिलचस्प पहलू यह है कि पिछले 10 वर्षों के दौरान यह सातवां व लगातार तीसरा अवसर है, जब एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा किया है। इस दौरान तीन बार एनएसयूआई को सफलता मिली है।
सचिव पद अर्पिता की बड़ी जीत
सचिव पद पर विजेता एबीवीपी की अर्पिता को 24534 वोट मिले। उन्होंने एनएसयूआई की यक्षणा शर्मा (11597 वोट) को लगभग 12,937 वोटों से हराया। सह सचिव पद पर जीत हासिल करने वाले एबीवीपी के सचिन बैंसला को 24,955 वोट मिले। उन्होंने एनएसयूआई के शुभम कुमार (14960 वोट) को 9,995 मतों से शिकस्त दी।
Inspired by the ideals of Swami Vivekananda, @ABVPVoice has always kindled a flame of nationalism and selfless service in the hearts of our youth.
I congratulate all the karyakartas of ABVP for their emphatic victory in #DUSUElection2023. This triumph shows the ubiquitous… pic.twitter.com/UMljHQkGJ8
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 23, 2023
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जीत पर दी बधाई
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डूसू चुनाव परिणाम को लेकर ट्वीट किया और कहा कि स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर एबीवीपी ने हमेशा हमारे युवाओं के दिलों में राष्ट्रवाद और निस्वार्थ सेवा की लौ जलाई है।
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में @ABVPVoice को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई।
यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी…
— Amit Shah (@AmitShah) September 23, 2023
वहीं गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने डूसू चुनाव में एबीवीपी की जीत को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।