‘आप’ ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र – छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतदान तिथि बदलने का आग्रह
रायपुर, 19 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की मतदान की वर्तमान तारीख बदलने का अनुरोध किया है। ‘आप’ का मानना है कि दीपावली बाद छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख बदलकर 25 नवम्बर की जानी चाहिए।
छठ पर्व की वजह से तारीख में बदलाव का अनुरोध
आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वर्तमान मतदान तारीख पर पड़ने वाले छठ पर्व को देखते हुए मतदान की तारीख 17 नवम्बर से बदलकर 25 नवम्बर करने का अनुरोध किया है।
दो चरणों में 7 व 17 नवम्बर को होनी है वोटिंग
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने गत नौ अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें छत्तीसगढ़ समेंत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान किया था। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत दो चरणों में सात नवम्बर और 17 नवम्बर को मतदान की तिथियां निर्धारित की गई हैं। मतगणना व परिणामों की घोषणा तीन दिसम्बर को होनी है।
चूंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण का मतदान छठ पर्व पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए चुनाव आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दूसरे चरण के मतदान की तारीख बदले का अनुरोध किया है।