नीट-यूजी विवाद : AAP ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन , न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग
नई दिल्ली, 18 जून। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) में कथित अनियमितताओं के खिलाफ मंगलवार को यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उच्चतम न्यायालय की निगरानी में मामले की जांच की मांग की।
NEET Exam में हुए घोटाले को लेकर जंतर-मंतर पर AAP का हल्ला बोल 🔥#AAPStandsWithNEETStudents pic.twitter.com/xflOn6fi1h
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2024
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”24 लाख विद्यार्थियों ने नीट दी थी। उन्होंने परीक्षा के लिए हर दिन 16 से 18 घंटे की तैयारी की थी। इससे पहले कभी किसी ने यह नहीं सुना था कि किसी ने परीक्षा में सफल होने के लिए रिश्वत दी हो।”
NEET Exam में हुए घोटाले को लेकर जंतर-मंतर पर AAP का हल्ला बोल 🔥#AAPStandsWithNEETStudents pic.twitter.com/xflOn6fi1h
— AAP (@AamAadmiParty) June 18, 2024
भारद्वाज ने बिहार का उदाहरण दिया, जहां कुछ अभ्यर्थियों को पांच मई को परीक्षा आयोजित होने से एक दिन पहले ही पटना के निकट एक ‘सुरक्षित मकान’ में प्रश्नपत्र और उत्तर दिए गए थे। उन्होंने कहा, ”कुछ विद्यार्थियों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हम चाहते हैं कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की जाए और इसकी निगरानी शीर्ष अदालत द्वारा की जाए।”
नीट-स्नातक 2024 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।