AAP सांसद राघव चड्ढा बोले – ‘ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम नहीं, मीडिया में चलाई जा रही खबरें गलत’
नई दिल्ली, 2 मई। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली शराब घोटाला केस से संबंधित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट में खुद का नाम आरोपित के रूप में शामिल करने का खंडन किया है। चड्ढा ने मंगलवार को यहां आहूत एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सुबह से जो मीडिया हाउसेज ईडी की कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित के तौर पर शामिल होने की खबर चला रहे हैं, वह खबर सरासर गलत है।’
Meeting का Reference देकर मेरे नाम का जिक्र किया गया है।
मैं Accused, Witness या Suspect नहीं हूँ।
कोई भी ख़बर चलाने से पहले Media को मेरा Response जानना चाहिए था
ग़लत ख़बर चला कर कई बड़े Media Houses ने मेरी छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश की है।
मीडिया ग़लत ख़बर को Withdraw… pic.twitter.com/M7W7gH5FB7
— AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2023
राघव चड्ढा ने कहा, ‘ईडी ने पूरे आबकारी नीति मामले की जांच में अब तक कहीं भी किसी भी चार्जशीट में मेरा नाम आरोपित, गवाह या किसी भी अन्य रूप में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए मैं सभी मीडिया हाउसों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि मेरे बारे में सुबह से जो खबरें चलाई जा रही हैं, वे गलत हैं।’
‘एकतरफा खबर चलाना मेरी छवि को खराब करना है‘
चड्ढा ने कहा, ‘खबर चलाने से पहले कम से कम मेरा पक्ष तो लेना चाहिए था। लेकिन, बिना पक्ष लिए एकतरफा खबर चलाना मेरी छवि को खराब करना है। सार्वजनिक जीवन में किसी व्यक्ति को अपनी छवि बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बड़ी मुश्किल से उसकी छवि बनती है।’
दिल्ली शराब घोटाला सिर्फ भाजपा के दिमाग का घोटाला
‘आप’ सांसद ने कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच में पिछले करीब एक साल से एक हजार से ज्यादा अफसर लगे हुए हैं। 400 से ज्यादा जगहों पर ये लोग छापेमारी कर चुके हैं। लेकिन, एक हजार करोड़ रुपये के कथित घोटाले का एक रुपया अब तक बरामद नहीं कर सके हैं क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं है। यह सिर्फ भाजपा के दिमाग का घोटाला है।’
‘हम लोग चार्जशीट जैसे पर्चों से नहीं डरते‘
राघव चड्ढा ने कहा, “भाजपा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है, इसलिए अरविंद केजरीवाल के एक-एक सिपाही को परेशान किया जा रहा है। ईडी ने मनीष सोसिदिया का लॉकर, उनके सगे संबंधियों के बैंक अकाउंट से लेकर तमाम चीजें खंगाल लीं। लेकिन उसे एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। भाजपा का एक ही काल है अरविंद केजरीवाल, इसलिए भाजपा का एक ही मकसद है किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करो। ईडी और सीबीआई के अफसरों पर इस बात के लिए सीधे दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन, ‘आप’ आंदोलन से निकली पार्टी है, हम लोग चार्जशीट जैसे पर्चों से नहीं डरते।”