1. Home
  2. हिन्दी
  3. बॉलीवुड
  4. आमिर खान की Ex-वाइफ किरण राव की हुई Appendix सर्जरी, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट….
आमिर खान की Ex-वाइफ किरण राव की हुई Appendix सर्जरी, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट….

आमिर खान की Ex-वाइफ किरण राव की हुई Appendix सर्जरी, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट….

0
Social Share

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। फिल्म निर्माता किरण राव ने अपनी ‘अपेंडिक्स सर्जरी’ के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा करते हुए बताया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। “लापता लेडीज” और “धोबी घाट” जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर किरण ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं और अपने परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं साल 2026 का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार थी, तभी मेरे अपेंडिक्स ने मुझे थोड़ा रुकने, गहरी सांस लेने और आभार व्यक्त करने की याद दिला दी।” उन्होंने अपने चिकित्सक कायोमर्ज कपाड़िया और उनकी टीम को भी धन्यवाद दिया।

किरण ने लिखा, “आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के प्रति गहरा आभार। सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल की बेहतरीन देखभाल और मेरे दोस्तों व परिवार (आमिर, चार्ल्स और अमीन) के समय पर हस्तक्षेप के लिए शुक्रिया, जिन्होंने तुरंत सक्रियता दिखाई।”

उन्होंने बताया, “अब मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं घर वापस आ गई हूं। साल 2025 मेरे और मेरे अपनों के लिए अच्छा रहा है। उम्मीद है कि 2026 सभी के लिए सुखद, प्यार भरा और बेहतर वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) वाला साल होगा।”

किरण की इस पोस्ट पर फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। करण जौहर ने लिखा, “गॉडस्पीड के”, जबकि नीरज पांडे और अदिति राव हैदरी ने भी उनके प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code