बॉलीवुड : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इतिहास रचने को तैयार, आईपीएल फाइनल के दौरान दिखाया जाएगा ट्रेलर
मुंबई, 28 मई। अक्सर अपने फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान लगभग चार वर्षों बाद बड़े पर्दे पर ‘लाल सिंह चढ्ढा’ फिल्म से वापसी कर रहे है। फिल्म में उनके साथ बॉलीवु़ड एक्ट्रेस करीना कपूर और साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य नजर आने वाले हैं।
फाइनल की पहली पारी के दौरान लॉन्च किया जाएगा फिल्म का ट्रेलर
आमिर की इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे है। बीते दिनों फिल्म के दो गाने रिलीज तो हुए, लेकिन गानों में कहीं पर भी आमिर की झलक देखने को नहीं मिली। लेकिन अब आमिर खान की यह फिल्म इतिहास रचने के लिए तैयार है, जिसका ट्रेलर आईपीएल 2022 फाइनल की पहली पारी के दूसरे टाइमआउट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब 29 मई की रात आठ बजे से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच टाटा आईपीएल 2022 का फाइनल शुरू होगा। पहली पारी के तकरीबन 11 ओवर बाद यानी रात नौ से 9.30 बजे के आस पास दूसरे टाइमआउट के दौरान ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर आउट होगा। ऐसा करने के बाद आमिर देश के एकलौते ऐसे अभिनेता बन जाएंगे, जिनकी फिल्म का ट्रेलर आईपीएल मैच में दिखाया जाएगा।