दिल्ली : नरेला की एक पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत
नई दिल्ली, 15 फरवरी। नरेला के भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक पेंट फैक्ट्री में गुरुवार की शाम भीषण आग लग गई। इस हादसे में अंतिम समाचार मिलने तक सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई और तीन लोग आग में गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन लोगों की मौत हुई है, वो सभी पेंट के गोदाम में काम कर रहे थे।
दमकल की 22 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 5.25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसमें दमकल की 22 गाड़ियों को तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस के मुताबिक कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगी।
घनी आबादी वाला इलाका है अलीपुर
गौरतलब है कि दिल्ली का अलीपुर घनी आबादी वाला इलाका है। इसी भीड़ भरे इलाके में पेंट फैक्ट्री चल रही थी। फैक्ट्री में लगी आग केमिकल के कारण बढ़ती और फैलती चली गई। पहले तीन लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन देर रात सामने आए अपडेट में पता चला कि सात लोगों की झुलसने मौत हुई है। आग लगने के कारण इलाके में हाहाकार की स्थिति बन गई।