उत्तर प्रदेश : इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर, दंपति की मौत, 12 घायल
इटावा, 4 मई। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौविया क्षेत्र में बुधवार तड़के हादसा हो गया, जब कर्नाटक से आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा गई। बस पर सवार एक दंपति की मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए।
कर्नाटक के तीर्थयात्रियों से भरी बस आगरा से वाराणसी जा रही थी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आगरा से बनारस जा रहे कर्नाटक निवासी श्रद्धालुओं से भरी एक बस की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौविया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 113 पर ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस पर सवार कर्नाटक के बेलगाम निवासी बिठ्ठल मारुति सुचिता (65) एवं उनकी पत्नी सुलोचना (60) की मौत हो गई।
10 घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार 12 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। उनमें से 10 को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। श्रद्धालु कर्नाटक से दिल्ली, मथुरा, वृंदावन होते हुए आगरा से वाराणसी जा रहे थे। बस में कुल 50 तीर्थयात्री थे।