1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा
अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा

अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा

0
Social Share

बारामती, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के दिवंगत उप मुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूर्वाह्न पुणे जिले के बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं पीएम मोदी और शाह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NSP) ने बताया कि अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। उनके अलावा अन्य दलों के नेताओं के भी उपस्थित रहने का अनुमान है। महाराष्ट्र सरकार ने अजित पवार के निधन के बाद बुधवार को सार्वजनिक छुट्टी और तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की।

 

इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती में अजित पवार के आवास पहुंचे और दिवंगत नेता की पत्नी सुनेत्रा पवार को ढाढ़स बंधाया। दिवंगत एनसीपी नेता के शोक संतप्त परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा (मौजूदा समय में राज्यसभा सदस्य) और दो बेटे पार्थ एवं जय हैं।

शरद पवार भतीजे की मृत्यु की खबर सुनते ही मुंबई से बारामती पहुंचे

वहीं 85 वर्षीय शरद पवार विमान दुर्घटना में भतीजे अजित पवार की मृत्यु की खबर सुनते ही पत्नी प्रतिभा पवार संग मुंबई से हेलीकॉप्टर से गृहनगर बारामती पहुंचे। अत्यंत दुखी एवं गंभीर नजर आ रहे शरद पवार ने पूछा, ‘यह सब कैसे हुआ?’

बाद में वह सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां अजित पवार का शव रखा गया है। शरद पवार के संरक्षण में महाराष्ट्र की राजनीति में आगे बढ़े अजित ने वर्ष 2023 में अपने चाचा से अलग होकर भाजपा के साथ हाथ मिला लिया। इससे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन हो गया। लेकिन हाल ही में राकांपा के दोनों गुट पुणे और पिंपरी-चिंचवड में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आए थे।

गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख 66 वर्षीय अजित पवार की आज पूर्वाह्न एक विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी। मुंबई से निजी चार्टर्ड फ्लाइट से बारामती पहुंचने पर लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ था। हादसे में पवार सहित विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में अजित पवार के अलावा, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी, एक सहायक और चालक दल के दो सदस्य शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code