1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की बड़ी जीत में विहान का शतक, सुपर सिक्स मैच में जिम्बाब्वे 204 रनों से पस्त
ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की बड़ी जीत में विहान का शतक, सुपर सिक्स मैच में जिम्बाब्वे 204 रनों से पस्त

ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की बड़ी जीत में विहान का शतक, सुपर सिक्स मैच में जिम्बाब्वे 204 रनों से पस्त

0
Social Share

बुलावायो, 27 जनवरी। विहान मल्होत्रा के दमदार सैकड़े (नाबाद 109 रन, 107 गेंद, सात चौके) और अभिज्ञान कुंडू (61 रन, 62 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व ओपनर वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने ICC अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्सेज चरण में भी अपना पराक्रम जारी रखा और मंगलवार को यहां जिम्बाब्वे पर 204 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।

352 रनों के पहाड़ के सामने जिम्बाब्वे 148 पर सिमटा

प्रारंभिक लीग के ग्रुप बी में अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में हराने वाली भारतीय टीम ने क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 352 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर जिम्बाब्वे को 37.4 ओवरों में 148 रनों पर ही समेट दिया।

सुपर सिक्स चरण के दूसरे मैच में एक फरवरी को पाकिस्तान से मुलाकात

उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक लीग ग्रुप बी में शीर्षस्थ रहते हुए भारत (B1) ने ग्रुप की दो अन्य टीमों बांग्लादेश (B2) व न्यूजीलैंड (B3) के साथ सुपर सिक्स के ग्रुप दो में चार अंकों के फायदे से प्रवेश किया था। ये चार अंक भारतीयों ने बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों से अर्जित किए थे। अब सुपर सिक्स के दूसरे व अंतिम मैच में भारतीय टीम के सामने एक फरवरी को पाकिस्तान की चुनौती होगी।

म्हात्रे, उद्धव व अम्बरीष ने विपक्षी बल्लेबाजों को दबोचा

मुकाबले की बात करें तो पहाड़ सरीखे स्कोर का पीछा करने उतरे जिम्बाब्वे की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब पेसरद्वय आरएस अम्बरीष (2-19) और हेनिल पटेल (1-25) के सामने नौवें ओवरों में 24 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गए। उसके बाद ऑफ स्पिनर कप्तान आयुष म्हात्रे (3-14) वामहस्त पेसर उद्धव मोहन (3-14) ने बाद के बल्लेबाजों को दबोच दिया।

अंतिम 6 बल्लेबाज 24 गेंदों व छह रनों के भीतर लौट गए

जिम्बाब्वे की ओर सर्वोच्च स्कोरर लीरॉय चिवाउला (62 रन, 77 गेंद, एक छक्का, सात चौके), कियन ब्लिगनॉट (37 रन, 73 रन, चार चौके) व टेटेंडा चिमुगोरो (29 रन, 29 गेंद, दो छक्के, एक चौके) के संघर्ष नाकाफी रहे। इनमें लीरॉय व ब्लिगनॉट के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रनों की भागीदारी हुई तो लीरॉय व टेटेंडा ने पांचवें विकेट पर 49 रन जोड़े। लेकिन टीम के अंतिम छह बल्लेबाज 24 गेंदों व छह रनों के भीतर लौट गए।

मल्होत्रा व कुंडू के बीच पांचवें विकेट पर 113 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मल्होत्रा व कुंडू के बीच पांचवें विकेट के लिए 115 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी हुई। वहीं पारी की शुरुआत में वैभव सूर्यवंशी ने तेज पचासा जड़ा। पहले उन्होंने एरोन जॉर्ज (23 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग सिर्फ 26 गेंदों 44 रन ठोक दिए। उसके बाद वैभव व कप्तान म्हात्रे (21 रन, 19 गेंद, दो छक्के, एक चौका) के बीच दूसरे विकेट पर 38 गेंदों पर 56 रन आ गए। इस प्रकार भारत ने अपने पहले 100 रन सिर्फ 64 गेंदों पर पूरे किए।

स्कोर कार्ड

टेटेंडा चिमुगोरो (3-49) ने पारी के 11वें ओवर में म्हात्रे और सूर्यवंशी को लौटाया और इसी गेंदबाज ने वेदांत त्रिवेदी (15 रन, 18 गेंद, एक चौका) को मायूस किया (4-130)। फिलहाल इसके बाद मल्होत्रा और कुंडू ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को बड़े स्कोर की राह पकड़ा दी।

विहान ने अम्बरीष व खिलान संग मिलकर दल को 350 के पार पहुंचाया

कुंडू के लौटने के बाद मल्होत्रा ने अम्बरीष (21 रन, 28 गेंद, एक चौका) संग सातवें विकेट के लिए 52 रन जोड़े और फिर आठवें विकेट के लिए आक्रामक खिलान पटेल (30 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) संग मिलकर 47 रनों की साझेदारी कर भारत को 350 के पार पहुंचाया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code