1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पीयूष गोयल ने गिनाए भारत-ईयू FTA के फायदे, कहा- दुनिया की एक तिहाई आबादी का भविष्य होगा बेहतर
पीयूष गोयल ने गिनाए भारत-ईयू FTA के फायदे, कहा- दुनिया की एक तिहाई आबादी का भविष्य होगा बेहतर

पीयूष गोयल ने गिनाए भारत-ईयू FTA के फायदे, कहा- दुनिया की एक तिहाई आबादी का भविष्य होगा बेहतर

0
Social Share

नई दिल्ली, 27 जनवरी। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भारत-यूरोपीय संघ (EU) मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भारत के 1.4 अरब लोगों को बधाई दी है। उन्होंने साथ ही यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के भारत दौरे को असाधारण बताया।

पीयूष गोयल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह सिर्फ एक मुक्त व्यापार समझौते से कहीं आगे की बात है। यह उस विशाल क्षमता से भी कहीं आगे है, जो इस FTA के जरिए खुल रही है। यह वास्तव में भारत और यूरोपीय संघ के बीच गहरी साझेदारी और रणनीतिक मंशा का स्पष्ट बयान है, जहां दोनों पक्ष अनेक क्षेत्रों में साथ आकर अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहे हैं, साझा समृद्धि और मानवता के एक-तिहाई हिस्से (भारत और यूरोपीय यूनियन के 27 देशों की संयुक्त आबादी करीब 280 करोड़ होगी) के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’

एंटोनियो कोस्टा व उर्सुला वॉन डेर लेयेन का यह दौरा गेम-चेंजर साबित होगा

पीयूष गोयल ने कहा, ‘यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि जब वैश्विक व्यापार का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले देश और क्षेत्र अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का फैसला करते हैं, जिसमें मुक्त व्यापार समझौता भी शामिल है, तो इससे रक्षा सहयोग, अधिक निवेश, नवाचार और विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग तथा वित्तीय बाजारों के और अधिक एकीकरण के द्वार खुलते हैं। इसलिए, मैं एंटोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन के इस दौरे को यूरोपीय संघ और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिहाज से एक गेम-चेंजर और परिवर्तनकारी यात्रा कहूंगा।’

भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए ईयू बाजार में विशाल अवसर खुलेंगे

गोयल ने कहा कि भारत और EU मिलकर कई क्षेत्रों में साथ आएंगे और एक बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे। यह यात्रा भारत-EU के बीच रणनीतिक साझेदारी में गेम-चेंजर साबित होगी और बदलाव लाएगी। यह समझौता देश की वैश्विक व्यापार भागीदारी में एक रणनीतिक उपलब्धि है, जिससे 1.4 अरब लोगों के लिए 20 हजार अरब डॉलर के यूरोपीय संघ बाजार में विशाल अवसर खुलेंगे।

वाणिज्य मंत्री ने इसे ‘मुश्किल सफर’ बताया और कहा कि यह FTA से कहीं ज्यादा बड़ा है। यह भारत के लिए बेहद फायदेमंद है। खासकर श्रम-गहन क्षेत्रों जैसे टेक्सटाइल, कृषि और MSME को यूरोप के बाजार में आसान पहुंच मिलेगी।

दुनिया की एक तिहाई आबादी को फायदा होगा

पीयूष गोयल ने कहा, ‘यह समझौता सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है। यह 25 प्रतिशत वैश्विक व्यापार वाले दोनों पक्षों की मजबूत साझेदारी का संकेत है। इससे रक्षा सहयोग बढ़ेगा। निवेश बहुत ज्यादा आएगा। इनोवेशन और साइंस में सहयोग बढ़ेगा। वित्तीय बाजारों में और एकीकरण होगा। इससे एक-तिहाई दुनिया की आबादी के लिए साझा समृद्धि और बेहतर भविष्य बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि यह ऐसा समझौता है, जो हमारे निर्यात के 99 प्रतिशत से अधिक हिस्से को अभूतपूर्व बाजार पहुंच देता है, जिससे हमारे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को जबरदस्त प्रोत्साहन मिलेगा और ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती मिलेगी।’

FTA से क्या-क्या फायदे मिलेंगे?

  1. EU से भारत में आने वाले सामान पर 97% टैरिफ कम या खत्म हो जाएगा।
  2. भारत से EU में जाने वाले सामान पर 99% तक टैरिफ में छूट मिलेगी।
  3. कारों, वाइन, चॉकलेट, पास्ता, दवाइयां और कार पार्ट्स आदि पर बड़ी राहत मिलेगी।
  4. दोनों तरफ व्यापार बढ़ेगा, नौकरियां आएंगी और अर्थव्यवस्थाएं मजबूत होंगी।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code