आनंद चंदोला मीडिया खेल महोत्सव : प्रशांत मोहन को बैडमिंटन में दोहरी सफलता, चंदन, संदीप व संतोष भी चैम्पियन
वाराणसी, 24 जनवरी। प्रशांत मोहन ने आनंद चंदोला खेल महोत्सव की दूसरी कड़ी के तहत शनिवार को 38वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह ‘दद्दू’ टेबल टेनिस एवं कैरम, शतरंज स्पर्धाओं में दोहरी सफलता हासिल की। इस क्रम में प्रशांत ने रविकर दुबे संग मिलकर बैडमिंटन का युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। वहीं टेबल टेनिस में चंदन रूपानी, कैरम एकल में संदीप गुप्ता और शतरंज में संतोष चौरसिया चैम्पियन रहे।
उल्लेखनीय है कि काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में मीडिया खेल महोत्सव की पहली कड़ी में पिछले माह डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई थी, जिसके रोमांचक फाइनल में पराड़कर एकादश ने हृदय प्रकाश एकादश को तीन विकेट से हरा कर सर्वजेता का गौरव अर्जित किया था।
बैडमिंटन युगल में प्रशांत व रविकर दुबे की जोड़ी सर्वजेता
पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वर चंद्र सिन्हा बहुद्देशीय सभागार में 24 घंटे पहले बैडमिंटन एकल उपाधि जीतने वाले प्रशांत ने मुकाबलों के तीसरे व अंतिम दिन युगल फाइनल में रविकर दुबे संग मिलकर चंदन रूपानी व रोहित चतुर्वेदी को 11-8, 11-7 से परास्त किया। इससे पहले सेमीफाइनल ने चंदन व रोहित ने चंद्रप्रकाश व संदीप गुप्ता को 11-9, 11-6 तथा रविकर व प्रशांत ने पंकज त्रिपाठी व विनय शंकर सिंह को 11-8, 11-7 से पराजित किया था।

कैरम एकल खिताब संदीप गुप्ता के नाम
उधर मीडिया कैरम प्रतियोगिता के एकल वर्ग में संदीप गुप्ता ने चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया। उन्होंने फाइनल में पंकज त्रिपाठी को 11-3, 11-5 से पराजित कर किया। रोहित चतुर्वेदी और अरुण मालवीय की जोड़ी ने शुक्रवार को कैरम युगल उपाधि जीती थी।

चंदन रूपानी ने जीती टेबल टेनिस उपाधि
विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस एकल मुकाबले में चंदन रूपानी ने चंद्रप्रकाश को 11-7, 11-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में चंद्रप्रकाश ने प्रशांत मोहन को 23-21 व चंदन रूपानी ने संदीप गुप्ता को 21-17 से पराजित किया था।

संतोष चौरसिया ने शतरंज में बाजी मारी
संतोष चौरसिया ने शतरंज में बाजी मारी। वह पांचवें चक्र के बाद सर्वाधिक पांच अंक अर्जित कर शीर्ष स्थान पर रहे। वहीं शंकर चतुर्वेदी ने चार अंकों के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। संदीप गुप्ता, चंदन रूपानी, पंकज त्रिपाठी, अरुण मालवीय ने तीन-तीन अंक (प्रोग्रसिव अंक के आधार पर) अर्जित कर शीर्ष 6 में स्थान बनाया।
26 जनवरी को खेल स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह
कैरम के अंतरराष्ट्रीय रेफरी रमेश वर्मा की देखरेख में अश्वनी चक्रवाल, संदीप यादव, जमुनाधर गुप्ता और शोएब रजा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शतरंज में दिनेश दत्त पाठक और अशोक पाण्डेय निर्णायक रहे। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की शाम पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित समारोह के दौरान सभी खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जांएगे।
