1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, DLS के सहारे बांग्लादेश को 18 रनों से दी शिकस्त
ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, DLS के सहारे बांग्लादेश को 18 रनों से दी शिकस्त

ICC अंडर-19 विश्व कप : भारत की लगातार दूसरी जीत, DLS के सहारे बांग्लादेश को 18 रनों से दी शिकस्त

0
Social Share

बुलावायो, 17 जनवरी। आयुष म्हात्रे की अगुआई में उतरी युवा भारतीय टीम को ICC अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लगातार दूसरे ग्रुप बी मैच में बारिश की बाधाओं का सामना करना पड़ा। फिलहाल बल्लेबाजों व गेंदबाजों के समग्र प्रदर्शन के बीच पांच बार के चैम्पियनों ने अमेरिका के बाद बांग्लादेश को भी DLS पद्धति के सहारे 18 रनों से शिकस्त दे दी।

अभिज्ञान व वैभव के पचासों की मदद से 238 रनों तक पहुंचा

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम की पारी के दौरान बारिश की दो बाधाओं के बीच ओवरों की संख्या घटाकर 49 कर दी गई। इसी क्रम में अभिज्ञान कुंडू (80 रन 112 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) और वैभव सूर्यवंशी (72 रन, 67 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के दमदार अर्धशतकों के बावजूद भारत पेसर अल फहाद (5-38) एंड कम्पनी की मारक गेंदबाजी के समक्ष 48.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 238 रनों तक पहुंच सका।

विहान एंड कम्पनी के समक्ष बांग्लादेशी टीम 146 रनों पर सीमित

जवाबी काररवाई के दौरान बांग्लादेश 39 ओवरों में 239 रनों का विजय लक्ष्य लेकर उतरा और 17.2 ओवरों में 2-90 की बेहतर स्थिति में था, तभी बारिश फिर आ धमकी। लगभग डेढ़ घंटे बाद फिर खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 29 ओवरों में 165 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ऑफ स्पिनर विहान मल्होत्रा (4-14) एवं उनके साथी गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी टीम 28.3 ओवरों में 146 रनों पर ही सभी विकेट गंवा बैठी।

भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर, अब न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को होगी टक्कर

ग्रुप बी में लगातार दूसरी जीत से साथ ही भारत चार अंक लेकर शीर्ष पर जा पहुंचा है। पहले मैच में भारतीयों ने गत 15 जनवरी को अमेरिका को डीएलएस पद्धति से ही छह विकेट से हराया था। बांग्लादेश व अमेरिका ने अब खाता नहीं खोला है। ग्रुप की चौथी टीम न्यूजीलैंड ने अब तक अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है। न्यूजीलैंड से भारत अपना अंतिम ग्रुप मैच 24 जनवरी को इसी मैदान पर खेलेगा।

कप्तान अजीजुल व रिफत के बीच अर्धशतकीय भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के लिए कप्तान अजीजुल हाकिम (51 रन, 72 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व रिफत बेग (37 रन 37 गेंद, एक छक्का, चार चौके) ही तनिक दम दिखा सके। इन दोनों ने दूसरे विकेट पर 56 रनों की एकमात्र अर्धशतकीय भागीदारी की। वहीं अजीजुल व कलाम सिद्दीकी (15 रन, एक चौका) ने तीसरे विकेट पर 44 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया।

40 रनों के भीतर बांग्लादेश के अंतिम 8 बल्लेबाज लौटे

लेकिन विहान ने 22वें ओवर में कलाम को लौटाया तो फिर लाइन लग गई और 40 रनों के भीतर अंतिम आठ बल्लेबाज लौट गए। विहान के अलावा खिलन पटेल ने 35 पर दो विकेट लिए जबकि दीपेश देवेंद्रन, पिछले मैच के हीरो हेनिल पटेल व कनिष्क चौहान ने आपस में तीन विकेट बांटे।

कुंडू ने वैभव व कनिष्क संग कीं अर्धशतकीय भागीदारियां

इसके पूर्व नम मौसम में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में बनाए रखा। हालांकि 10वें ओवर में 53 पर तीन विकेट गिरने के बाद वैभव व अभिज्ञान कुंडू ने 62 रनों की साझेदारी की।

स्कोर कार्ड

फिर कुंडू ने कनिष्क चौहान (28 रन, 26 गेंद, चार चौके) संग मिलकर छठे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। दो जीवनदान का फायदा उठाने वाले कुंडू 47वें ओवर में नौवें बल्लेबाज के रूप में 224 के योग पर लौटे। फहाद के अलावा इकबाल हुसैन इमोन व अजीजुल हाकिम ने दो-दो विकेट लिए।

मैच से पहले दूरी, लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए

इसके पूर्व मैदान पर भी भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का असर दिखा और टॉस के बाद पहले दोनों टीमों के कप्तानों ने परंपरा के विपरीत हाथ नहीं मिलाए। हालांकि बीसीबी ने बाद में कहा कि उनके कप्तान ने ऐसा जान बूझकर नहीं किया और यह क्षणिक चूक से हो गया। फिलहाल मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों को हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code