पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले : बंगाल की प्रगति अब और तेजी से होगी
कोलकाता, 17 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मालदा से राज्य को विकास की नई दिशा देने वाले कई अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस क्रम में उन्होंने मालदा से हावड़ा- गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर वंदे हरी झंडी दिखाई। भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

3,250 करोड़ की रेल व सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी
पीएम मोदी ने इसके अलावा चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार को भारत के दूसरे हिस्सों से जोड़ेगी। उन्होंने साथ ही 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
आसान यात्रा के साथ व्यापार और कारोबार को भी बड़ा फायदा मिलेगा
प्रधानमंत्री ने इसके बाद मालदा में ही आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से बंगाल की प्रगति को और तेज करने का अभियान शुरू हो गया है। इन परियोजनाओं से न केवल लोगों की यात्राएं आसान होंगी, बल्कि व्यापार और कारोबार को भी बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि रेल ट्रैक मेंटेनेंस से जुड़ी नई फैसिलिटी तैयार की गई हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने इसे भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
आधुनिक स्लीपर ट्रेन का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने खास तौर पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज से भारत में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है, जो लंबी दूरी की यात्रा को और ज्यादा आरामदायक, शानदार और यादगार बनाएंगी। यह ट्रेन ‘मां काली की धरती’ यानी बंगाल को ‘मां कामाख्या की भूमि’ यानी असम से जोड़ रही है। आने वाले समय में इस आधुनिक स्लीपर ट्रेन का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा। उन्होंने बंगाल, असम और पूरे देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।
4 नई अमृत भारत ट्रेनें इन रूट्स पर संचालित की जाएंगी
पीएम मोदी यह भी घोषणा की कि आज बंगाल को चार और आधुनिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार से बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस और अलीपुरद्वार से मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन नई ट्रेनों से खासतौर पर उत्तर बंगाल की दक्षिण और पश्चिम भारत से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिससे लोगों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी और व्यापारिक संबंध भी बढ़ेंगे।
भारत अब दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेन और मेट्रो कोच निर्यात कर रहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में ही रेल इंजन, डिब्बे और मेट्रो कोच तैयार किए जा रहे हैं, जो देश की तकनीक की पहचान बन चुके हैं। भारत अब अमेरिका और यूरोप से भी ज्यादा लोकोमोटिव बना रहा है और दुनिया के कई देशों को पैसेंजर ट्रेन और मेट्रो कोच निर्यात कर रहा है। इससे देश की अर्थव्यवस्था को लाभ हो रहा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं।
पूरे देश में अब 150 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रहीं
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेल तेजी से बदल रही है। रेलवे का विद्युतीकरण तेजी से हो रहा है, स्टेशन आधुनिक बनाए जा रहे हैं और पूरे देश में अब 150 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है।
आधुनिक व हाई-स्पीड ट्रेनों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा
उन्होंने कहा कि आधुनिक और हाई-स्पीड ट्रेनों का एक मजबूत नेटवर्क तैयार किया जा रहा है, जिसका सीधा लाभ बंगाल के लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि यह बदलाव सिर्फ ट्रेनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश के विकास, रोजगार और बेहतर भविष्य की ओर एक मजबूत कदम है।

किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी स्लीपर वंदे भारत
वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित की गई, पूरी तरह से वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान करेगी। यह लंबी दूरी की यात्राओं को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर यात्रा समय को लगभग 2.5 घंटे तक कम करके, यह ट्रेन धार्मिक यात्रा और पर्यटन को भी काफी बढ़ावा देगी।’
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताएं
ट्रेन को 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चलने के लिए बनाया गया है। फिलहाल इसके अधिकतम 120-130 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है। इसके बर्थ में एर्गोनॉमिक डिजाइन है, जिसे विश्व स्तरीय सस्पेंशन सिस्टम द्वारा सपोर्ट किया जाता है, जिसका उद्देश्य असाधारण रूप से आरामदायक सवारी प्रदान करना है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में ट्रेन में उन्नत कीटाणुनाशक तकनीक का उपयोग किया जाएगा, यह 99% कीटाणुओं को नष्ट करने में सक्षम है। सभी यात्रियों को साफ-सूथरे चादरें और तौलिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे पूरी यात्रा के दौरान बंद रहने के लिए बनाए गए हैं, जो ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने पर ही खुलते हैं।
मॉडर्न वॉशरूम : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मॉडर्न टॉयलेट दिया गया है, जिसमें हाथ धोने के लिए नलों में सेंसर लगे हैं। इस वॉशरूम में क्लीनिंग के लिए भी बेहतर सुविधा दी गई है।
इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में इमरजेंसी टॉक-बैक यूनिट लगाई गई है। इसके लिए भी ट्रेन में ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। आपातका की स्थिति में ट्रेन प्रबंधक और लोको पायलट से भी यात्री बात कर सकेंगे।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी जारी
भारतीय रेलवे ने गुवाहाटी से हावड़ा के बीच संचालित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी जारी कर दिया है। इस ट्रेन में 3AC में सफर करने के लिए किराया 2,300 रुपये रखा गया है, जिसमें यात्रियों को खाना भी मिलेगा। वहीं 2AC में सफर करने वाले यात्री के लिए किराया 3,000 रुपये और 1AC का किराया 3,600 रुपये रखा गया है।
