पूर्व क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने प्रेयसी सोफी शाइन संग की सगाई, फरवरी में होगी शादी
नई दिल्ली, 12 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सितारे शिखर धवन ने लंबे समय की अपनी प्रेयसी सोफी शाइन संग सगाई की पुष्टि की। धवन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मुस्कुराहट से लेकर सपनों तक, सब कुछ शेयर किया। हमारी सगाई के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने का फैसला किया है – शिखर और सोफी।’ इस पोस्ट में दोनों की एक फोटो थी, जिसमें उन्होंने सगाई की अंगूठियां पहनी हुई थीं।
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धवन फरवरी में सोफी शाइन से शादी करने वाले हैं। यह समारोह फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में होने की संभावना है, जिसमें क्रिकेट जगत और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। शानदार समारोह की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, हालांकि अब तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है।
प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं धवन की मंगेतर
सोफी एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट के तौर पर काम करती हैं और उनके पास लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री है। हालांकि क्रिकेट सेलेब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट की दुनिया की हस्तियों से जुड़े रहते हैं, लेकिन सोफी का मामला काफी अलग है।
आयरलैंड में जन्मी इस प्रोफेशनल की पढ़ाई कैसलरॉय कॉलेज से हुई है और उनकी काबिलियत किसी को भी इम्प्रेस कर सकती है। वह मौजूदा समय अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉरपोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर हैं। सोफी ने अपनी सारी पढ़ाई आयरलैंड में पूरी की है। अब वह दा वन स्पोर्ट्स की चैरिटी विंग, शिखर धवन फाउंडेशन की हेड हैं।
इंस्टा में 3 लाख से अधिक प्रशंसक
सोफी के इंस्टाग्राम पर करीब 341,000 फॉलोअर्स हैं और वह कुछ समय से शिखर के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। उन्हें धवन के साथ कई मौकों पर देखा गया, जिसमें वह पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ क्रिकेट मैच देखती हुई नजर आईं। लेकिन उनके रिश्ते की खबर तभी पक्की हुई, जब खुद शिखर ने इसे पब्लिक किया।
