राष्ट्रीय वॉलीबॉल : रेलवे ने जीता पुरुषों का खिताब, महिला वर्ग में केरल की श्रेष्ठता बरकरार
वाराणसी, 11 जनवरी। भारतीय रेलवे की टीम ने रविवार को यहां सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का पुरुष वर्ग में सर्वजेता का गौरव अर्जित किया। वहीं महिला वर्ग में गत चैम्पियन केरल ने अपनी असंदिग्ध श्रेष्ठता बरकरार रखी और लगातार छठी बार उपाधि जीत ली।

पुरुषों के फाइनल में रेलवे से संघर्ष नहीं कर सका केरल
वाराणसी नगर निगम के सहयोग से रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे इस आठ दिवसीय आयोजन का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह था कि दोनों वर्गों के फाइनल में रेलवे व केरल की टीमें आमने सामने थीं। अंतिम दिन पुरुष वर्ग के फाइनल में रेलवे के स्मैशर्स ने केरल की चुनौती को एकतरफा अंदाज में ध्वस्त कर सीधे सेटों में 3-0 (25-19, 25-17, 25-19) की जीत से खिताब हासिल किया।

पंजाब व राजस्थान की टीमों का कांस्य पदक पर अधिकार
हार्ड लाइन मैचों में पंजाब और राजस्थान की टीमों का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में पंजाब ने गत उपजेता सर्विसेज को 3-0(25-21, 25-23, 25-18) से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। महिला वर्ग राजस्थान ने हरियाणा पर 3-1(25-14, 25-12, 20-25, 25-14) की जीत से कांस्य पदक पर अधिकार किया।

डिप्टी सीएमद्वय केशव मौर्य व ब्रजेश पाठक ने बांटे पुरस्कार
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अतिथियों का स्वागत कियाव जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव सर्वेश पांडेय ने किया।
दोनों वर्गों की विजेता टीमों को बराबर 2.5-2.5 लाख रुपए की राशि
चैम्पियनशिप जीतने वाली महिला व पुरुष वर्ग की टीमों को बराबर 2.51-2.51 लाख रुपये की नकद राशि दी गई। उपजेता टीमों को 1.50-1.50 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए। महिला व पुरुष वर्ग में बेस्ट अटैकर, बेस्ट ब्लॉकर, बेस्ट सेटर, बेस्ट यूनिवर्सल, बेस्ट लिबरो और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की श्रेणी में चुने गए खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
