सीनियर नेशनल वॉलीबॉल वाराणसी में आज से : पुरुष व महिला वर्ग में कुल 58 टीमें जोर आजमाइश करेंगी
वाराणसी, 3 जनवरी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा) में रविवार से 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष एवं महिला) आयोजित की गई है। आठ दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 58 टीमें भाग लेंगी, जिनमें पुरुष वर्ग की 30 व महिलाओं की 28 टीमें शामिल हैं।
टीमों की ग्रुपिंग्स व मैचों का पूरा शेड्यूल
भारतीय वॉलीबॉल महासंघ (VFI) ने लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली प्रतियोगिगात का पूरा विवरण शनिवार को जारी किया। पहले दिन पुरुष वर्ग में कुल 14 और महिला वर्ग में 13 लीग मुकाबले खेले जाएंगे। चार से सात जनवरी तक लीग दौर होगा। उसके बाद नॉकआउट दौर शुरू होगा।
मेजबान यूपी की पुरुष व महिला टीमों को ग्रुप सी में जगह
पुरुषों में 30 टीमों को कुल छह ग्रुपों में विभक्त किया गया है। मेजबान यूपी की पुरुष टीम को ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार के साथ ग्रुप सी में जगह दी गई है। वहीं महिला वर्ग में 28 प्रतिभागी टीमों को कुल छह ग्रुपों में रखा गया है। मेजबान यूपी की महिला टीम ग्रुप सी में पंजाब, असम, मणिपुर व आंध्र प्रदेश के साथ जोर आजमाइश करेगी।
यूपी में पहली बार 2 टफलेक्स कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे
आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दो टफलेक्स कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे। राजस्थान व उत्तराखंड से टफलेक्स कोर्ट के सामान मंगाए गए हैं। सभी मैच सिगरा स्टेडियम में चार कोर्ट (दो आउटडोर और दो इनडोर) पर खेले जाएंगे।
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी उपस्थित रहेंगे
वाराणसी के लोकप्रिय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश सरकार और संगठन के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
