वाराणसी में 4 जनवरी से सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल का आयोजन, मेजबान यूपी की पुरुष व महिला टीमें घोषित
वाराणसी, 2 जनवरी। वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चार जनवरी (रविवार) से 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैम्पियनशिप आयोजित की गई है। यह पहला मौका है, जब धार्मिक नगरी राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है। इस आठ दिवसीय चैम्पियनशिप में महिला व पुरुष वर्ग की कुल 73 टीमों के 1250 से अधिक खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन, सीएम योगी उपस्थित रहेंगे
वाराणसी के लोकप्रिय सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। उनके साथ प्रदेश सरकार और संगठन के कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
निरंजर राय यूपी पुरुष टीम के मैनेजर नियुक्त
इस बीच शुक्रवार को मेजबान यूपी की दोनों टीमें (पुरुष व महिला) टीमें घोषित कर दी गईं। आयोजन सचिव सर्वेश पाण्डेय ने बताया कि चयनकर्ताद्वय निरंजन कुमार राय व पूजा यादव ने सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीमों के चयन को अंतिम रूप दिया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी बलिया निवासी निरंजन राय को पुरुष टीम के मैनेजर का दायित्व सौंपा गया है।
यूपी की पुरुष टीम : सूर्यांश तोमर (यूपी पुलिस), पुनीत (एसएसबी), कुश सिंह (यूपी पुलिस), आदित्य राणा (सहारनपुर), रूपेश (गाजीपुर), अभिषेक मिश्र (वाराणसी), मो. सईद (आजमगढ़), श्रेयांश सिंह (यूपी पुलिस), अमन हल्दर (पीलीभीत), रजनीश सिंह (आजमगढ़), नैय्यब चौधरी (मुजफ्फरनगर), अब्दुल समीर खान (पीलीभीत), पृथ्वीराज सिंह (रायबरेली) व शक्ति सिंह (गोरखपुर)।

यूपी महिला टीम : अग्रिमा त्रिपाठी (यूपी पुलिस), आर्या दास ई. व ज्योति ( दोनों एसएसबी), खुशबू गुप्ता (यूपी पुलिस), काजल देवी (एसएसबीस), प्रियंका व ईशा (दोनों यूपी पुलिस), सीएच रजिता (एसएसबी), श्रेया त्रिपाठी (प्रयागराज), मैनावती व तनीषा फोगाट (दोनों यूपी पुलिस), नीतू (एसएसबी), जान्ह्वी सिंह (सुल्तानपुर) व शैली (यूपी पुलिस)।
यूपी में पहली बार 2 टफलेक्स कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे
उधर आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दो टफलेक्स कोर्ट पर मैच खेले जाएंगे। राजस्थान व उत्तराखंड से टफलेक्स कोर्ट के सामान मंगाए गए हैं। सभी मैच सिगरा स्टेडियम में आउटडोर और इनडोर हाल में खेले जाएंगे।

महापौर अशोक तिवारी ने संभाल रखी है तैयारियों की कमान
दिलचस्प यह है कि महापौर अशोक तिवारी स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने पार्षदों और भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आयोजन की समीक्षा की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित जिला, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेडियम और आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी
आयोजन समिति और प्रशासन के समन्वय से स्टेडियम को अभूतपूर्व रूप दिया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों के ठहरने और परिवहन सहित सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह आयोजन न केवल खेल जगत के लिए बल्कि काशी के लिए भी गौरव का विषय है। राष्ट्रीय स्तर की इस चैम्पियनशिप से वाराणसी को खेल पर्यटन और राष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है।
