1. Home
  2. राज्य
  3. महाराष्ट्र
  4. BMC चुनाव : महायुति का ‘सीट-फॉर्मूला’ तैयार, 99% सीटों पर बनी सहमति, आज रात लगेगी अंतिम मुहर
BMC चुनाव : महायुति का ‘सीट-फॉर्मूला’ तैयार, 99% सीटों पर बनी सहमति, आज रात लगेगी अंतिम मुहर

BMC चुनाव : महायुति का ‘सीट-फॉर्मूला’ तैयार, 99% सीटों पर बनी सहमति, आज रात लगेगी अंतिम मुहर

0
Social Share

मुंबई, 27 दिसम्बर। भाजपा की अगुआई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव को लेकर सीट फॉर्मूला लगभग फाइनल हो चुका है और 99 फीसदी सीटों पर भाजपा, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना व अजित पवार धड़े की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच सहमति बन चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि देर रात तक शत-प्रतिशत बात पूरी हो जाएगी।

राम कदम ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘बीएमसी चुनाव के बारे में यह तय हुआ है कि हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे। हम शिवसेना और आरपीआई के साथ मिलकर काम करेंगे।’ उन्होंने यह भी दावा किया कि विकास के बलबूते पर बीएमसी चुनाव में हमें जीत मिलेगी।

भाजपा विधायक ने कहा कि चुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ भी कई बैठकें हो चुकी हैं। महत्वपूर्ण ये नहीं है कि कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है या नहीं लड़ रहा है। जरूरी बात यह है कि कौन-सा उम्मीदवार चुनाव लड़े, जिसे जनता का समर्थन मिले और वह जीत कर आए। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। इसके लिए रात्रि तक बातचीत फाइनल हो जाएगी। जल्द ही महायुति की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा भी की जाएगी।’

गौरतलब है कि बीएमसी चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर महायुति में बैठकों का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन बांद्रा के रंग शारदा होटल में महायुति की कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इसमें मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम, मंत्री आशीष शेलार और विधायक प्रसाद लाड व प्रवीण दरेकर भी शामिल रहे।

30 दिसम्बर को नाम घोषित होंगे

हालांकि, राज्य विधानसभा में महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी के अकेले चुनाव लड़ने की चर्चाओं के बीच पार्टी ने बीएमसी चुनाव को लेकर अपनी बैठक बुलाई है। एनसीपी नेता सुनील दत्तात्रेय तटकरे ने कहा, ‘पिछले तीन दिनों में अलग-अलग नेताओं के साथ मीटिंग हुई हैं। इस मीटिंग के नतीजे अजित पवार को पहले ही बता दिए गए हैं और 30 दिसम्बर की शाम तक यह साफ हो जाएगा कि एनसीपी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। फाइनल सूची 30 दिसम्बर को दोपहर तीन बजे घोषित की जाएगी।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code