1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश में जारी अत्याचार पर मोहन भागवत बोले – ‘दुनियाभर के सारे हिन्दुओं को मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए’
बांग्लादेश में जारी अत्याचार पर मोहन भागवत बोले – ‘दुनियाभर के सारे हिन्दुओं को मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए’

बांग्लादेश में जारी अत्याचार पर मोहन भागवत बोले – ‘दुनियाभर के सारे हिन्दुओं को मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए’

0
Social Share

कोलकाता, 21 दिसम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भगवत ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी अत्याचार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए दुनियाभर के सारे हिन्दुओं से एकजुट होकर उनकी मदद की अपील की है।

‘हमें हर संभव प्रयास करना होगा, और हम कर रहे हैं

मोहन भागवत ने रविवार को यहां आयोजनत एक कार्यक्रम में कहा, ‘बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं और स्थिति बेहद कठिन होती जा रही है। मुश्किल हालात में भी, अधिकतम सुरक्षा के लिए वहां के सभी हिन्दुओं को एकजुट होना पड़ेगा और दुनियाभर के सारे हिन्दुओं को उनकी मदद करनी चाहिए। हमें अपनी सीमाओं के भीतर जितना हो सके, उनकी मदद करनी चाहिए। हमें हर संभव प्रयास करना होगा, और हम कर रहे हैं।’

डॉ. भागवत ने कहा कि हिन्दुओं का एकमात्र देश भारत है। भारत सरकार को इस पर ध्यान देना होगा। उन्हें कुछ करना होगा। हो सकता है कि वे पहले से ही कुछ कर रहे हों। कुछ बातें उजागर होती हैं, कुछ नहीं। कभी परिणाम मिलते हैं, कभी नहीं। लेकिन कुछ तो करना ही होगा।

हिन्दू एकजुट हो जाए तो बंगाल की स्थिति बदलने में समय नहीं लगेगा

मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘यदि हिन्दू समाज एकजुट हो जाए तो बंगाल की स्थिति बदलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अब, राजनीतिक परिवर्तन पर मेरे विचारों के बारे में, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजनीतिक परिवर्तन के बारे में सोचना मेरा काम नहीं है। हम संघ के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं।’

बांग्लादेश में पिछले हफ्ते हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी

गौरतलब है बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के भालुका में कथित तौर पर धर्म का अपमान करने का आरोप लगाकर भीड़ ने एक हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर के अनुसार भीड़ इतनी उग्र हो गई थी कि युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद उसके शव को एक पेड़ से बांधकर आग लगा दी गई। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। वहीं, इस घटना को लेकर भारत में हिन्दुओं के बीच जबर्दस्त आक्रोश है।

अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में वायरल वीडियो के आधार पर अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एएसपी मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून के मुताबिक पुलिस तीन और लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code