शेयर बाजार में 4 दिनों से जारी गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 447 अंक चढ़ा, निफ्टी 26000 के निकट
मुंबई, 19 दिसम्बर। वैश्विक बाजारों से उभरे मजबूत संकेत व विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार दूसरे दिन लिवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा और कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दोनों मानक सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 447 अंक चढ़कर जहां 84,900 अंकों का स्तर पार कर गया वहीं एनएसई निफ्टी 151 अंकों की मजबूती से 26,000 के करीब जाकर ठहरा।
सेंसेक्स 84,929.36 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.55 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 585.69 अंक बढ़कर 85,067.50 अंक तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर हरे निशान पर रहे जबकि 17 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी 150.85 अंकों की मजबूती से 25,966.40 पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 150.85 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 42 के शेयर मजबूत रहे और आठ में कमजोरी दिखी। व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.26 प्रतिशत उछल गया जबकि छोटी कम्पनियों का स्मालकैप सूचकांक 1.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.37 प्रतिशत चढ़े
सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक सबसे ज्यादा 2.37 प्रतिशत चढ़े। पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। इसके विपरीत एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद
चौतरफा लिवाली के बीच सभी क्षेत्रवार सूचकांक (सेक्टोरल इंडेक्स) बढ़त के साथ बंद हुए। सर्वाधिक 1.68 प्रतिशत की तेजी रियल्टी खंड में रही जबकि पूंजीगत उत्पाद खंड में 1.65 प्रतिशत, दूरसंचार खंड में 1.54 प्रतिशत और औद्योगिक खंड में 1.49 प्रतिशत की तेजी रही।
एफआईआई 595.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 595.78 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी पिछले कारोबारी सत्र में 2,700.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
