नई दिल्ली, 18 दिसम्बर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के शिल्पकार और विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पद्म भूषण से सम्मानित राम सुतार का निधन सौ वर्ष की उम्र में हो गया। उन्होंने बुधवार रात नोएडा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
‘असाधारण योगदान से भारत की कलात्मक व सांस्कृतिक विरासत को किया समृद्ध’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पद्म भूषण से सम्मानित और जाने-माने मूर्तिकार राम सुतार जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उन्होंने अपने असाधारण योगदान से भारत की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध किया। उनकी शानदार कृतियां, जिनमें ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी शामिल है, भारत की स्थायी विरासत के महान प्रतीक हैं। उनकी कला आने वाली पीढ़ियों के कलाकारों को प्रेरित करती रहेगी। मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।’
Saddened by the passing of Shri Ram Sutar Ji, Padma Bhushan recipient and an eminent sculptor whose exceptional contributions have enriched India’s artistic and cultural heritage. His monumental works, including the Statue of Unity, stand as great symbols of India's enduring…
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 18, 2025
राम सुतार एक असाधारण मूर्तिकार
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम सुतार एक असाधारण मूर्तिकार थे, जिनकी निपुणता ने भारत को केवडिया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ सहित कई प्रतिष्ठित स्मारक दिए। उन्होंने कहा कि उनकी कृतियों को भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में हमेशा सराहा जाएगा। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया है।
Deeply saddened by the passing of Shri Ram Sutar Ji, a remarkable sculptor whose mastery gave India some of its most iconic landmarks, including the Statue of Unity in Kevadia. His works will always be admired as powerful expressions of India’s history, culture and collective… pic.twitter.com/xF9tNkCsp5
— Narendra Modi (@narendramodi) December 18, 2025
‘उनकी कृतियां कलाकारों और नागरिकों को समान रूप से करती रहेंगी प्रेरित’
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘राम सुतार जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। वे एक असाधारण मूर्तिकार थे, जिनकी कलात्मकता ने भारत को केवडिया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ सहित कई प्रतिष्ठित स्मारक प्रदान किए। उनकी कृतियों को भारत के इतिहास, संस्कृति और सामूहिक भावना की सशक्त अभिव्यक्ति के रूप में हमेशा सराहा जाएगा। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रीय गौरव को अमर कर दिया। उनकी कृतियां कलाकारों और नागरिकों को समान रूप से प्रेरित करती रहेंगी। उनके परिवार, प्रशंसकों और उनके अद्भुत जीवन व कार्यों से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’
अजंता-एलोरा की मूर्तियों के जीर्णोद्धार में भी निभाई थी अहम भूमिका
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के वास्तुकार और महान मूर्तिकार राम सुतार जी का निधन अत्यंत दुखद है। भारतीय संस्कृति और विरासत को युवा पीढ़ी के बीच चिरस्मरणीय बनाने के लिए ऐतिहासिक मूर्तियों का निर्माण करने वाले राम सुतार जी ने अजंता-एलोरा की मूर्तियों के जीर्णोद्धार में भी अहम भूमिका निभाई। उनका निधन भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
