1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर भारत में छाया घना कोहरा : उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
उत्तर भारत में छाया घना कोहरा : उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

उत्तर भारत में छाया घना कोहरा : उड़ानें प्रभावित, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

0
Social Share

नई दिल्ली, 18 दिसंबर। उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दिल्ली सहित कई शहरों में हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट ने गुरुवार को घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ रहे असर की जानकारी दी।

दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “घने कोहरे के कारण, फ्लाइट ऑपरेशन अभी सीएटी-III कंडीशन में हैं, जिससे देरी या रुकावट हो सकती है। हम यात्रियों को होने वाली परेशानी को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस के लिए कृपया अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है।”

जयपुर फ्लाइट नंबर 6ई 7413 की उड़ान और दिल्ली फ्लाइट नंबर 6ई 2113 की उड़ान रद्द कर दी गई है। आई1879 दिल्ली की उड़ान को भी कोहरे के चलते रद्द करना पड़ा है, जबकि 6ई 6448 दिल्ली आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया और 6जी 7414 जयपुर आने वाली फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट किया गया है। एयरपोर्ट डिपार्टमेंट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे वेबसाइट या ऐप के माध्यम से अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करते रहें।

एयरपोर्ट डिपार्टमेंट की टीमें हर कदम पर मदद और सपोर्ट देने के लिए तैयार हैं। उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही आसमान साफ होगा और बेहतर सेवा दी जा सकेगी। इस मुश्किल समय में यात्रियों के धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद कहा गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने भी चेतावनी जारी की है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सुबह घना कोहरा छा सकता है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उड़ानें देरी से चल रही हैं या रद्द हो रही हैं।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तो सैकड़ों फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, जिसका असर चंडीगढ़, लखनऊ, अमृतसर जैसी जगहों पर भी पड़ा है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाते समय अतिरिक्त समय रखें और रीयल-टाइम अपडेट चेक करें। अन्य एयरलाइंस ने भी समान सलाह जारी की है। कोहरे के कारण सड़क यातायात भी प्रभावित हो रहा है, इसलिए यात्रियों से सावधानी बरतने को कहा गया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code