1. Home
  2. कारोबार
  3. रेपो दर में कटौती से शेयर बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के निकट
रेपो दर में कटौती से शेयर बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के निकट

रेपो दर में कटौती से शेयर बाजार उत्साहित, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के निकट

0
Social Share

मुंबई, 5 दिसम्बर। रेपो दर में कटौती और नकदी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत कदमों की घोषणा के बाद शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में खासा उत्साह दिखा। हालंकि कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन पूरे सत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अंत में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स जहां 447 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी 153 अंकों की मजबूती से 26,200 के निकट जा पहुंचा।

MPC ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

उल्लेखनीय है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 5.25 प्रतिशत कर दिया। यह इस वर्ष जून के बाद नीतिगत दर में पहली कटौती है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के तटस्थ रुख को भी बरकरार रखा। नीतिगत वक्तव्य में आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति अनुमान 2.6 प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत कर दिया जबकि जीडीपी वृद्धि अनुमान को 6.8 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत कर दिया। कुल मिलाकर देखें तो दर कटौती और नकदी बढ़ाने के उपायों को शेयर बाजार ने सराहा। खासकर बैंक, वाहन और रियल एस्टेट क्षेत्रों में तेजी देखी गई।

सेंसेक्स 85,712.37 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 531.4 अंक तक उछलकर 85,796.72 तक जा पहुंचा था। हालांकि इसने 85,078.12 पर दिन का निचला स्तर भी देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों मे 24 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और छह में कमजोरी रही।

निफ्टी में 152.70 अंकों की मजबूती

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 152.70 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 26,186.45 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 37 के शेयरों ने मजबूत पकड़ी तो 12 में नुकसान हुआ।

भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक सर्वाधिक 2.46 फीसदी चढ़े

सेंसेक्स के समूह में शामिल कम्पनियों में से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के स्टॉक सर्वाधिक 2.46 फीसदी चढ़े। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचसीएल टेक, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इटर्नल, टाटा मोटर्स पैसेंजर ह्वीकल्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

एफआईआई ने 1,944.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,944.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,661.05 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.36 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code