पाकिस्तान : हुज्जत के बाद इमरान खान से जेल में हुई बहन की मुलाकात, उजमा खान बोलीं – पूर्व पीएम की सेहत ठीक
इस्लामाबाद, 2 दिसम्बर। पाकिस्तान में रावलपिंडी की अदियाला जेल में अगस्त, 2023 से कई मामलों में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से जारी चर्चाओं और अटकलों पर मंगलवार को काफी हुज्जत के बाद विराम लग गया, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान से उनकी एक बहन डॉ. उजमा खान की मुलाकात हो गई।
दरअसल, पिछले करीब एक माह से इमरान खान से किसी भी परिवारिक सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं थी, जिससे उनके स्वास्थ्य और कुशलता को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई थीं। कई लोगों ने यहां तक सवाल उठाए कि क्या वह जीवित हैं या नहीं। इस बीच मंगलवार को पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पूर्व पीएम की एक बहन को उनसे मिलने की अनुमति दी गई। इस मुलाकात ने पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमरान खान के स्वास्थ्य व कारावास स्थितियों पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया।

‘इमरान गुस्से में हैं, जो कुछ हो रहा, उसके लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार’
भाई से मुलाकात के बाद डॉ. उजमा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इमरान खान ठीक हैं, उनकी सेहत अच्छी है। उन्हें अकेले कैद में रखा गया है, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इमरान खान गुस्से में हैं और उन्होंने कहा है कि जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए आसिम मुनीर जिम्मेदार है।
जेल के बाहर रहे सख्त सुरक्षा इंतजाम
इमरान से उनकी बहन की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान पंजाब सरकार ने रावलपिंडी और इस्लामाबाद में सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे। आठ पुलिस थाना क्षेत्रों के स्टेशन हाउस ऑफिसर और वरिष्ठ अधिकारी जेल के बाहर तैनात रहे। अदियाला रोड के साथ पूरी रावलपिंडी पुलिस तैनात की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि आठ किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया, स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए और निवासियों को आईडी कार्ड दिखाकर ही क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई।
