शेयर बाजार ने बनाया उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 86000 के पार जाकर लौटा, निफ्टी में भी मामूली बढ़त
मुंबई, 27 नवम्बर। सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में उच्चतम स्तर का नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन ऊंचे स्तरों पर मुनाफा वसूली के चलते दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने अपनी तेजी खो दी। इस क्रम में बीएसई सेंसेक्स पहली बार 86,000 का स्तर पार करने के बाद लौटा और 111 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ जबकि एनएसई निफ्टी में भी 10 अंकों की मामूली बढ़त रही।
सेंसेक्स में 110.87 अंकों की बढ़त
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 110.87 अंक यानी 0.13 प्रतिशत चढ़कर 85,720.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 446.35 अंक उछलकर 86,055.86 के अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसका पिछला उच्चतम स्तर 27 सितम्बर, 2024 को 85,978.25 अंक रहा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 15 के शेयर लाभ में रहे जबकि 15 में ही गिरावट रही।
निफ्टी 26,215.55 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी कारोबार के अंत में 10.25 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय निफ्टी 105.15 अंक उछलकर 26,310.45 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। इसका पिछला उच्चतम स्तर 27 सितम्बर, 2024 को 26,277.35 अंक रहा था। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 22 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 28 में कमजोरी दिखी।
बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी की तेजी
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने सबसे ज्यादा 2.27 प्रतिशत की तेजी देखी। आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक और एचडीएफसी बैंक भी प्रमुख रूप से फायदे में रहे। हालांकि, मारुति, इटर्नल, अल्ट्राटेक सीमेंट और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।
एफआईआई ने 4,778.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,778.03 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,247.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत गिरकर 63.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
