1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार की जबर्दस्त दहाड़, अमेरिका में नीतिगत दर घटने की उम्मीद से सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर के निकट
शेयर बाजार की जबर्दस्त दहाड़, अमेरिका में नीतिगत दर घटने की उम्मीद से सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर के निकट

शेयर बाजार की जबर्दस्त दहाड़, अमेरिका में नीतिगत दर घटने की उम्मीद से सेंसेक्स 1022 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर के निकट

0
Social Share

मुंबई,  26 नवम्बर। लगातार तीन कारोबारी सत्र में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को जबर्दस्त दहाई लगाई और अमेरिका में अगले माह ब्याज दरें घटने की संभावना और विदेशी निवेशकों की वापसी के संकेतों से बाजार में चौतरफा खरीदारी का यह असर रहा कि बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि एनएसई निफ्टी भी 26,200 के पार पहुंचने के साथ रिकार्ड स्तर के निकट पहुंच गया। वस्तुतः यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पिछले पांच माह की सबसे बड़ी तेजी है।

सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत चढ़कर 85,609.51 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,022.50 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 85,609.51 अंक पर बंद हुआ। हालांकि सेंसेक्स पिछली शाम के मुकाबले 84 अंकों की कमजोरी से 84,503.44 पर खुला था और एक समय यह 84,478.13 तक जा गिरा था। लेकिन जब बाजार ने रफ्ता पकड़ी तो सूचकांक 1,057.18 अंकों की मजबूती से 85,644.19 तक जा पहुंचा था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 28 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि दो में गिरावट रही।

निफ्टी में 320.50 अंकों की मजबूती

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,205.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 330.35 अंकों की बढ़त से 26,215.15 तक जा पहुंचा था। निफ्टी अब 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर (26,246.65) से सिर्फ 31.50 अंक दूर है। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 45 के शेयर मजबूत रहे और सिर्फ पांच में कमजोरी दिखी। मझोली कम्पनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक 1.32 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कम्पनियों का स्मॉलकैप 1.23 प्रतिशत के लाभ में रहा।

निवेशकों ने 5.46 लाख करोड़ रुपये कमाए

बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन एक ही सत्र में बढ़कर 474.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले कारोबारी दिन 469.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 5.46 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

बजाज फिनसर्व में सर्वाधिक 2.51 फीसदी की तेजी

सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.51 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV) के शेयर 1.89 फीसदी से लेकर 2.36 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। सिर्फ दो शेयर लाल निशान में बंद  हुए। इनमें भारती एयरटेल में 1.57 फीसदी व एशियन पेंट्स में 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सभी सेक्टर हरे निशान में बंद

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी निफ्टी मेटल में रही। इसके अलावा बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल-गैस सेक्टर में भी मजबूत तेजी रही। आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल दिखी। ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, FMCG और रियल्टी सेक्टर भी हरे निशान में बंद हुए।

एफआईआई ने 785.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 785.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3,912.47 करोड़ रुपये की लिवाली की। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code