1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC टी20 विश्व कप का ड्रॉ घोषित : भारत व पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल, 15 फरवरी को होगा आमना-सामना
ICC टी20 विश्व कप का ड्रॉ घोषित : भारत व पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल, 15 फरवरी को होगा आमना-सामना

ICC टी20 विश्व कप का ड्रॉ घोषित : भारत व पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल, 15 फरवरी को होगा आमना-सामना

0
Social Share

मुंबई, 25 नवम्बर। मौजूदा चैम्पियन भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए समान ग्रुप ए में रखा गया है और मंगलवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार दोनों टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

भारत व श्रीलंका के 8 आयोजन स्थलों पर खेले जाएंगे 55 मैच

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम का अनावरण करते हुए यह घोषणा की। यह टूर्नामेंट सात फरवरी से आठ मार्च तक आठ स्थलों (भारत में पांच और श्रीलंका में तीन) पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, कोलंबो और कैंडी में 55 मैच होंगे।

पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)  के बीच टूर्नामेंट के लिए हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। भारत व पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में नामीबिया, अमेरिका और नीदरलैंड्स को जगह दी गई है।

चैम्पियन भारत 7 फरवरी को अमेरिका से खेलेगा पहला मैच

मौजूदा चैम्पियन भारत अपने अभियान की शुरुआत सात फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगा और उसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ेगा। टीम इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलंबो जाएगी और फिर 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी।

ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान शामिल हैं जबकि ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली शामिल हैं। ग्रुप डी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई शामिल हैं।

रोहित शर्मा विश्व कप के लिए टूर्नामेंट के राजदूत नियुक्त

भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को इस विश्व कप के लिए टूर्नामेंट का राजदूत नियुक्त किया गया। रोहित की कप्तानी में भारत ने 2024 में हुए पिछले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 32.01 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए।

रोहित की अगुआई में पिछले वर्ष भारत ने जीती थी ट्रॉफी

रोहित ने पिछले वर्ष अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए विश्व कप में भारत की जीत के बाद खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास ले लिया था। भारत ने तब 11 वर्षो के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code