1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. गुवाहाटी टेस्ट : यान्सेन के सामने भारतीय बल्लेबाजों का समर्पण, क्लीन स्वीप की दक्षिण अफ्रीकी उम्मीदें प्रबल
गुवाहाटी टेस्ट : यान्सेन के सामने भारतीय बल्लेबाजों का समर्पण, क्लीन स्वीप की दक्षिण अफ्रीकी उम्मीदें प्रबल

गुवाहाटी टेस्ट : यान्सेन के सामने भारतीय बल्लेबाजों का समर्पण, क्लीन स्वीप की दक्षिण अफ्रीकी उम्मीदें प्रबल

0
Social Share

गुवाहाटी, 24 नवम्बर। देश के नए टेस्ट केंद्र यानी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की जिस पिच पर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 489 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल हो गए थे, वहीं घरेलू बल्लेबाजों ने विपक्षी पेसर मार्को यान्सेन (6-48) व ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर (3-64) के सामने समर्पण कर दिया और टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 201 रनों पर जा सिमटी।

मेजबान पारी 201 रनों पर सिमटी, मेहमानों ने फॉलोआन नहीं कराया

हालांकि 288 रनों की मजबूत लीड के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने मेजबानों को फॉलोआन नहीं कराया और दूसरे व अंतिम टेस्ट में लगातार तीसरे दिन खेल कम प्रकाश के चलते निर्धारित समय से पहले खत्म हुआ तो मेहमानों ने दूसरी पारी में बिना क्षति 26 रन बना लिए थे। उस समय एडेन मार्करम 12 और रियान रिकेल्टन 13 रन पर खेल रहे थे।

प्रोटियाज ने भारतीय धरती पर अंतिम बार 2000 में जीती थी टेस्ट सीरीज

यानी प्रोटियाज की कुल बढ़त 314 रनों की हो चुकी है और मुकाबले पर शिकंजा कसने के साथ उन्होंने भारतीय धरती पर ढाई दशक बाद किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप की अपनी उम्मीदें प्रबल कर ली हैं। अंतिम बार 2000 में हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय धरती पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच 30 रनों से जीता था।

यान्सेन ने करिअर में चौथी बार पारी में 5 या ज्यादा विकेट लिए

वैसे दिन के हीरो तो लंबे कद के गेंदबाजी हरफनमौला मार्को यान्सेन ही रहे, जिन्होंने पहली पारी में 93 रनों की बहुमूल्य पारी खेलने के बाद करिअर में चौथी बार पांच या ज्यादा विकेट निकाले और भारतीय पारी में इकलौती अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (58 रन, 97 गेंद,128 मिनट, एक छक्का, सात चौके) का शानदार कैच भी पकड़ा। यान्सेन को हार्मर का भी अच्छा साथ मिला जबकि मार्करम ने पांच कैच लेकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत ने 1-95 के बाद 27 रनों के भीतर गंवा दिए 6 विकेट

पिछली शाम के स्कोर 0-9 से आगे बढ़े भारत ने एक समय केएल राहुल (22 रन, 63 गेंद, 92 मिनट, दो चौके) का, जिन्होंने यशस्वी के साथ पहले विकेट पर 65 रन जोड़े थे, विकेट खोकर 95 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद 27 रनों के अंदर छह बल्लेबाज लौट गए (7-122)।

स्कोर कार्ड

पिच से कभी कभार उछाल और थोड़ा टर्न मिल रहा है, लेकिन वह अब भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। लेकिन अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेल कर अपने विकेट फेंक दिए। इनमें मुख्य रूप से साई सुदर्शन (15 रन), ध्रुव जुरेल (0) और कप्तान ऋषभ पंत (सात रन) शामिल हैं।

सुंदर व कुलदीप के बीच आठवें विकेट पर 72 रनों की साझेदारी

गनीमत रही कि निचले क्रम के बल्लेबाजों – वाशिंगटन सुंदर (48 रन, 92 गेंद, 127 मिनट, एक छक्का, दो चौके) व कुलदीप यादव (19 रन, 134 गेंद, 134 मिनट, तीन चौके) ने आठवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की अन्यथा एकबारगी टीम का 200 रनों तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था। फिलहाल अंतिम सत्र में हार्मर ने सुंदर को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो सात रनों के भीतर अंतिम तीन बल्लेबाज निकल गए। यान्सेन ने अंतिम दो विकेट लेकर भारतीय पारी समाप्त की।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code