1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. G20 समिट में भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा ने शुरू की ACITI पार्टनरशिप, उभरती तकनीकों पर बढ़ेगा सहयोग
G20 समिट में भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा ने शुरू की ACITI पार्टनरशिप, उभरती तकनीकों पर बढ़ेगा सहयोग

G20 समिट में भारत-ऑस्ट्रेलिया-कनाडा ने शुरू की ACITI पार्टनरशिप, उभरती तकनीकों पर बढ़ेगा सहयोग

0
Social Share

जोहानेसबर्ग, 22 नवम्बर। G-20 लीडर्स’ समिट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने मिलकर एक नई त्रिपक्षीय पहल ‘ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन पार्टनरशिप’ (ACITI) की शुरुआत की। यह पहल महत्वपूर्ण और उभरती तकनीकों में तीनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

G20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज और कनाडाई पीएम मार्क कार्नी की मुलाकात के बाद इस साझेदारी की घोषणा की गई। इस पहल का मकसद क्लीन एनर्जी, क्रिटिकल मिनरल्स सहित मजबूत और विविध सप्लाई-चेन, तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास और बड़े पैमाने पर उपयोग जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाना है।

ACITI पार्टनरशिप से कई क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा मिलेगी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा, ‘ACITI पार्टनरशिप से तकनीक और नवाचार के कई क्षेत्रों में सहयोग को नई दिशा मिलेगी।’

वहीं तीनों देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि यह पहल प्रत्येक देश की तकनीकी और औद्योगिक क्षमता का उपयोग करते हुए एक सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य की दिशा में साझा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी।

भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के अधिकारी 2026 की पहली तिमाही में मिलकर इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए रोडमैप तैयार करेंगे। ACITI पार्टनरशिप का लॉन्च भारत की वैश्विक तकनीकी सहयोग और सुरक्षित सप्लाई-चेन बनाने की कोशिशों के अनुरूप है, जिसे भारत G20 जैसे बहुपक्षीय मंचों पर लगातार मजबूत कर रहा है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code