1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विश्व मुक्केबाजी कप : निखत जरीन व जैस्मीन सहित 15 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह
विश्व मुक्केबाजी कप : निखत जरीन व जैस्मीन सहित 15 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

विश्व मुक्केबाजी कप : निखत जरीन व जैस्मीन सहित 15 भारतीय मुक्केबाजों ने फाइनल में बनाई जगह

0
Social Share

ग्रेटर नोएडा, 19 नवम्बर। दो बार की पूर्व विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) और जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) सहित 15 भारतीय मुक्कबाजों ने बुधवार को यहां विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स 2025 में संबंधित भार वर्गों के फाइनल में जगह बना ली है।

शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में जारी प्रतियोगिता में निखत जरीन ने उज्बेकिस्तान की गनीवा गुलसेवर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं जैस्मीन लाम्बोरिया ने पूर्व एशियाई युवा चैम्पियन कजाखस्तान की उल्जान सरसेनबेक के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। जैस्मीन अब फाइनल में पेरिस ओलम्पिक पदक विजेता वू शिह-यी के खिलाफ उतरेंगी।

सचिन, हितेश, पवन व जदुमणि भी खिताबी देहरी पर

मेजबान देश के विजेता मुक्केबाजों में सचिन सिवाच और हितेश गुलिया भी शामिल थे। सचिन (60 किग्रा) ने दिलशोद अब्दुमुरोदोव को हराया जबकि हितेश (70 किग्रा) ने मुखमदअजीजबेक इस्माइलोव के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दोपहर के सत्र में पवन (55 किग्रा) ने इंग्लैंड के एलिस ट्रोब्रिज पर दो शानदार राउंड में 5-0 से जीत हासिल की तो जदुमणि सिंह (50 किग्रा) ने ऑस्ट्रेलिया के ओमर इजाज को हराया।

हालांकि जुगनू (85 किग्रा) को हार का सामना करना पड़ा। नीरज फोगट (65 किग्रा) को भी ओलम्पिक पदक विजेता चेन निएन-चिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सुमित (75 किग्रा) को पोलैंड के मिशल जार्लिंस्की से 4-1 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत व उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज 6 भार वर्ग के फाइनल में आमने-सामने

गुरुवार के खिताबी मुकाबलों में भारत-उज्बेकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी क्योंकि छह फाइनल इन्हीं दोनों शक्तिशाली देशों के मुक्केबाज आमने-सामने होंगे। अरुंधति का मुकाबला अजीजा जोकिरोव, नूपुर का मुकाबला सोतिम्बोएवा ओल्टिनोय, मीनाक्षी का मुकाबला फोजिलोवा फरजोना व नरेंद्र का मुकाबला नॉकआउट विशेषज्ञ खलीमजोन मामासोलिएव से होगा। जदुमणि और पवन का सामना क्रमशः असिलबेक जलीलोव और समंदर ओलिमोव से होगा।

अन्य फाइनल मुकाबलों में प्रीति का सामना इटली की सिरिन चार्राबी, परवीन का जापान की अयाका तागुची और पूजा का सामना पोलैंड की मौजूदा विश्व चैंपियन अगाता काज्मार्स्का से होगा। पुरुष वर्ग में अंकुश फंगल का मुकाबला इंग्लैंड के शिट्टू ओलादिमेजी से होगा जबकि अभिनाश जामवाल का सामना जापान के अनुभवी शियोन निशियामा से होगा।

 

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code