1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. अदाणी ग्रुप बना इंडियन पिकलबॉल लीग के पहले सीज़न का ‘पावर्ड बाय पार्टनर’
अदाणी ग्रुप बना इंडियन पिकलबॉल लीग के पहले सीज़न का ‘पावर्ड बाय पार्टनर’

अदाणी ग्रुप बना इंडियन पिकलबॉल लीग के पहले सीज़न का ‘पावर्ड बाय पार्टनर’

0
Social Share

अहमदाबाद, 17 नवंबर 2025: भारत मे उभरते खेल को मजबूती देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए अदाणी ग्रुप, इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) के उद्घाटन संस्करण में ‘पावर्ड बाय पार्टनर’ के रूप में शामिल हुआ है। यह साझेदारी भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे इस खेल को महत्वपूर्ण बढ़ावा देती है क्योंकि देश पहली बार पिकलबॉल की आधिकारिक राष्ट्रीय लीग की मेजबानी करने जा रहा है।

टाइम्स ग्रुप द्वारा लॉन्च और इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन (आईपीए) – जो युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तहत मान्यता प्राप्त संस्था द्वारा अधिकृत यह लीग 1 से 7 दिसंबर 2025 के बीच केडी जाधव इंडोर हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगी। लीग में फ्रेंचाइज़ी आधारित शहर की टीमें भाग लेंगी और इसमें भारत तथा अंतरराष्ट्रीय पिकलबॉल खिलाड़ियों को एक तेज़, प्रतिस्पर्धी और टीवी-फ्रेंडली फॉर्मेट में खेलने का मंच मिलेगा, जो आज के युवा खेल दर्शकों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

दुनिया भर में पिकलबॉल की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, यह साझेदारी भारत में एक नए आधुनिक स्पोर्टिंग प्रॉपर्टी को विकसित करने के साझा विज़न को रेखांकित करती है। पिकलबॉल वर्ल्ड रैंकिंग्स (ए टाइम्स ग्रुप कंपनी) के प्रेसिडेंट, समीर पाठक ने कहा, “हम अदाणी ग्रुप का आईपीबीएल के पहले सीज़न के ‘पावर्ड बाय पार्टनर’ के रूप में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। भारतीय खेलों के विकास में उनका लंबा योगदान पिकलबॉल को वह दृश्यता और संरचना प्रदान करने के हमारे प्रयासों को और मजबूत बनाता है जिसकी इस खेल को ज़रूरत है। हम मिलकर इस खेल की राष्ट्रीय मौजूदगी को बढ़ाने और एक परिवर्तनकारी लीग की नींव रखने का लक्ष्य रखते हैं।”

अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर, संजय अडेसरा ने कहा, “अदाणी ग्रुप को इंडियन पिकलबॉल लीग के पहले संस्करण को समर्थन देते हुए गर्व है। पिकलबॉल भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते खेलों में से एक है, और यह साझेदारी उभरती प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और वर्ल्ड-क्लास स्पोर्टिंग इकोसिस्टम तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमें विश्वास है कि आईपीबीएल राष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर विस्तार करेगा और नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।”

अदाणी ग्रुप लगातार भारत के स्पोर्टिंग रोडमैप को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ग्रासरूट सिस्टम, खिलाड़ियों के विकास और ऐसे संरचित मंचों में निवेश करके जो लंबी अवधि की सफलता सुनिश्चित करते हैं। आईपीबीएल के साथ यह साझेदारी पिकलबॉल के क्षेत्र में इस विज़न को और मज़बूत करती है, जिसमें अदाणी स्पोर्ट्सलाइन द्वारा अहमदाबाद के पिकलबॉल इकोसिस्टम को विकसित करने के अब तक के प्रयास भी शामिल हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code