सूरत पहुंचे पीएम मोदी : निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक
सूरत, 15 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) की प्रगति की समीक्षा के लिए गुजरात के सूरत में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया। प्रधानमंत्री सुबह सूरत हवाई अड्डे पर उतरे और अंत्रोली क्षेत्र पहुंचे, जहां बुलेट ट्रेन स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की और कार्यों की समीक्षा की। एमएएचएसआर भारत की सबसे महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। ‘मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर’ लगभग 508 किलोमीटर लंबा है। इसमें 352 किलोमीटर हिस्सा गुजरात और दादरा एवं नगर हवेली में तथा 156 किलोमीटर हिस्सा महाराष्ट्र में आता है।
बाद में प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी बहुल नर्मदा जिले के डेडियापाडा शहर का दौरा करेंगे जहां वह आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक सभा को संबोधित करेंगे। वह 9,700 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। सभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री डेडियापाडा से 23 किलोमीटर दूर सागबारा तालुका के देवमोगरा गांव में आदिवासी समुदाय की कुल देवी पंडोरी माता के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
47 किलोमीटर का हिस्सा तैयार
सूरत से बिलिमोरा खंड तक का 47 किलोमीटर का हिस्सा लगभग तैयार है। यहां सिविल वर्क और ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। सूरत स्टेशन का डिजाइन काफी आकर्षक है। यह शहर के प्रसिद्ध हीरा उद्योग से प्रेरित है. स्टेशन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। यहां बड़े वेटिंग हॉल, साफ-सुथरे टॉयलेट, रिटेल दुकानों जैसी सुविधाओं के साथ मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी होगी। यह स्टेशन सूरत मेट्रो, सिटी बसों और भारतीय रेलवे नेटवर्क के साथ निर्बाध मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।
