1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. बिहार चुनाव : पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान, मीनापुर विधानसभा में सर्वाधिक 73.29% वोटिंग
बिहार चुनाव : पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान, मीनापुर विधानसभा में सर्वाधिक 73.29% वोटिंग

बिहार चुनाव : पहले चरण में शाम 5 बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान, मीनापुर विधानसभा में सर्वाधिक 73.29% वोटिंग

0
Social Share

पटना, 6 नवम्बर। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर गुरुवार को शाम पांच बजे तक 60.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ विधानसभा क्षेत्रों के 56 मतदान केंद्रों पर मतदान का पांच बजे संपन्न हो गया, लेकिन अधिकतर सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रही। देर रात तक अंतिम मतदान प्रतिशत मिलने की उम्मीद है।

मीनापुर के वोटर सबसे आगे, कुम्हरार विधानसभा सीट फिसड्डी

भारत निर्वाचन आयोग आयोग (ECI) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विधानसभा सीट के हिसाब से शाम पांच बजे तक मीनापुर में सबसे अधिक 73.29 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। कुम्हरार विधानसभा सीट पर सबसे कम 39.52 प्रतिशत मतदान हुआ है।

समस्तीपुर जिले ने 66.65 प्रतिशत मतदान से बाजी मारी

जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो समस्तीपुर जिले में सबसे अधिक (66.65 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जिलावार आंकड़ों के अनुसार, बिहार के बेगूसराय जिले में 67.32 प्रतिशत, भोजपुर में 53.24 प्रतिशत, बक्सर में 55.10 प्रतिशत, दरभंगा में 58.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 64.96 प्रतिशत, खगड़िया में 60.65 प्रतिशत, लखीसराय में 62.76 प्रतिशत, मधेपुरा में 65.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

वहीं मुंगेर में 54.90 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 64.63 प्रतिशत, नालंदा में 57.58 प्रतिशत, पटना में 55.02 प्रतिशत, सहरसा में 62.65 प्रतिशत, सारण में 60.90 प्रतिशत, शेखपुरा में 52.36 प्रतिशत, सीवान में 57.41 प्रतिशत और वैशाली जिले में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। शेखपुरा जिले में सबसे कम वोट डाले गए हैं।

तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर 64 फीसदी मतदान

यदि प्रमुख उम्मीदवारों के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो राघोपुर में 64.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव महुआ से प्रत्याशी हैं, जहां 54.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

अन्य दिग्गजों की सीटों पर वोटिंग प्रतिशत पर एक नजर

तारापुर सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं, जहां शाम पांच बजे तक 58.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से उम्मीदवार हैं, जहां 60.51 प्रतिशत वोट डाले गए। खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 56.32 प्रतिशत मतदान हुआ है। मैथिली ठाकुर अलीनगर से प्रत्याशी हैं, जहां 58.05 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अनंत सिंह मोकामा से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जहां 60.16 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

वहीं, भोरे (उम्मीदवार प्रीति किन्नर) सीट पर 61.05 प्रतिशत, सीवान (मंगल पांडे) सीट पर 57.38 प्रतिशत, सरायरंजन (विजय कुमार चौधरी) सीट पर 70.19 प्रतिशत, लालगंज (मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला) सीट पर 60.17 प्रतिशत और रघुनाथपुर (शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब) सीट पर 51.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code