सुंदर व जितेश ने टीम इंडिया को सीरीज में दिलाई बराबरी, तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से परास्त
होबार्ट, 2 नवम्बर। जरूरत के वक्त गेंदबाजी हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 49 रन, 23 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) की तूफानी पारी और विकेटकीपर जितेश शर्मा (नाबाद 22 रन, 13 गेंद, तीन चौके) संग उनकी मैच जिताऊ भागीदारी टीम इंडिया के काम आई, जिसने रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नौ गेंदों के शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
Washington Sundar's fiery knock helps India square the T20I series 1-1 in Hobart 👌#AUSvIND 📝: https://t.co/Hy7hN4WXXL pic.twitter.com/1ukGpqaUPq
— ICC (@ICC) November 2, 2025
टिम डेविड व स्टोइनिस के अर्धशतकों से मेजबान 188 रनों तक पहुंचे
बेलरीव ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप सिंह (3-35) से मिले शुरुआती झटकों के बावजूद टिम डेविड (74 रन, 38 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) व मार्कस स्टोइनिस (64 रन, 39 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) के विस्फोटक पचासों की मदद से 20 ओवरों में छह विकेट पर 186 रनों तक जा पहुंची थी। जवाब में भारत ने 18.3 ओवरों में पांच विकेट पर 188 रन बना लिए।
Effective 🤝 Economical
For his superb spell of 3⃣/3⃣5⃣, Arshdeep Singh wins the Player of the Match award 🥇
The T20I series is now levelled at 1⃣-1⃣ with 2⃣ matches to go.
Scorecard ▶ https://t.co/X5xeZ0Mc5a #TeamIndia | #AUSvIND | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/ZaJaY9T2mz
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
सुंदर व जितेश के बीच 25 गेंदों पर अटूट 43 रनों की साझेदारी
दिलचस्प यह रहा कि चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की ओर से एक भी अर्धशतकीय पारी देखने को नहीं मिली। लेकिन क्रीज पर उतरे सभी बल्लेबाजों ने तेज प्रहारों से रन गति बनाए रखी और 15वें ओवर में 145 के योग पर पर तिलक वर्मा (29 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) लौटे तो सुंदर व जितेश ने सिर्फ 25 गेंदों पर अटूट 43 रन ठोकते हुए मेहमानों को सहज भाव से मंजिल दिला दी।
Game. Set. Done ✅
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC #AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/gRXlryFeEE
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
भारतीय पारी देखें तो मेलबर्न में पचासा जड़ने वाले अभिषेक शर्मा (25 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व शुभमन गिल (15 रन, 12 गेंद, एक चौका) ने 22 गेंदों पर ही 33 रन जड़ दिए। लेकिन नैथन एलिस (3-36) ने अभिषेक को विकेट के पीछे इंग्लिस से कैच करा यह भागीदारी तोड़ दी। कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 रन, 11 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने हाथ दिखाना शुरू किया तो 13 गेंदों पर 28 रन आ गए तभी छठे ओवर में एलिस ने ही गिल को पगबाधा कर दिया। उधर स्टोइनिस ने सूर्या को भी मायूस किया (3-76)।
तिलक ने अक्षर पटेल (17 रन, 12 गेंद, एक चौका) संग स्कोर 111 तक पहुंचाया तो एलिस ने अक्षर के रूप में तीसरी सफलता हासिल की। तिलक ने नए बल्लेबाज सुंदर के साथ तेजी कायम रखते हुए 34 रन जोड़ दिए। बार्टलेट ने तिलक को लौटाया तो सुंदर व जितेश ने मिलकर अन्य कोई क्षति नहीं होने दी। सुंदर हालांकि अर्धशतक से एक रन के फासले पर रह गए और जितेश ने सीन एबॉट पर विजयी चौका जड़ा।

अर्शदीप के शुरुआती झटकों से टिम डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को उबारा
इसके पूर्व कंगारुओं की पारी में अर्शदीप ने ट्रैविस हेड (छह रन) व जोश इंग्लिस (एक रन) को अपने पहले दो ओवरों में निबटा दिया (2-14)। इसके बाद टिम डेविड ने तूफानी गति पकड़ी तो कप्तान मिचेल मार्श (11 रन, 14 गेंद, एक चौका) को एक छोर पर खड़ा रखते हुए न सिर्फ नौवां पचासा जड़ा वरन 35 गेंदों पर 59 रनों की साझेदारी आ गई।

स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट संग 39 गेंदों पर ठोके 64 रन
तभी नौवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती (2-33) ने मार्श व मिचेल ओवन (0) को चलता कर दिया (4-73)। स्कोर 100 के पार पहुंचा तो शिवम दुबे ने डेविड की पारी पर विराम लगाया। लेकिन स्टोइनिस ने तेज हाथ दिखाते हुए मैथ्यू शॉर्ट (नाबाद 26 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग छठे विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी से दल को 180 के पार पहुंचा दिया।

गोल्ड कोस्ट में 6 नवम्बर को खेला जाएगा चौथा मैच
दोनों टीमें अब गोल्ड कोस्ट में छह नवम्बर को चौथे टी20 में एक-दूसरे का सामना करेंगी जबकि आठ नवम्बर को ब्रिस्बेन में पांचवां व अंतिम मैच खेला जाएगा।
