दुलारचंद यादव हत्याकांड : पटना पुलिस ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को किया गिरफ्तार
पटना, 1 नवम्बर। बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान गत गुरुवार को मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में पटना पुलिस ने शनिवार की देर शाम बड़ी काररवाई की और पूर्व विधायक व जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पटना एसएसपी की टीम बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंची, जहां से बाहुबली नेता अनंत सिंह को हिरासत में लेकर पटना रवाना हो गई।
इससे पहले जानकारी मिली थी कि दुलारचंद हत्याकांड में पांच आरोपितों में अनंत सिंह जल्द पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। इसी सूचना के बाद पटना एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम अनंत सिंह के घर पहुंची थी।
सीआईडी ने संभाला जांच का जिम्मा
इसबीच दुलारचंद हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। बिहार पुलिस की सीआईडी ने इस केस का जिम्मा संभाल लिया है। सीआईडी डीआईजी जयंतकांत खुद घटनास्थल पहुंचे थे। वहीं पुलिस की कई टीमें भी शनिवार को मोकामा में जांच करने पहुंचीं।
पुलिस ने पत्थरों के सैंपल भी लिए
जांच के दौरान बसावन चक स्थित घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची, जहां से कई अहम सबूत जुटाए गए। जो गाड़ियां घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनसे भी साक्ष्य इकट्ठे किए गए हैं। मोकामा टाल के इलाके से पत्थरों के सैंपल भी लिए गए हैं। ये वही पत्थर बताए जा रहे हैं, जिनसे अनंत सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। खास बात यह है कि ये पत्थर रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होते हैं और आमतौर पर मोकामा टाल में नहीं मिलते। इस वजह से पुलिस को पहले से प्लानिंग की आशंका है।
चुनाव आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
इस बीच चुनाव आयोग ने बिहार के डीजीपी से मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की हत्या पर रिपोर्ट मांगी। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। वहीं अनंत सिंह के विरोधी बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी व आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी की कार पर भी शुक्रवार को पथराव किया गया। उल्लेखनीय है कि बिहार में दो चरणों में छह और 11 नवम्बर को मतदान होना है जबकि 14 नवम्बर को वोटों की गिनती होगी।
