1. Home
  2. हिन्दी
  3. चुनाव
  4. भाजपा सांसद रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी
भाजपा सांसद रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी

भाजपा सांसद रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी

0
Social Share

गोरखपुर, 31 अक्टूबर। गोरखपुर के भाजपा सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई है। रवि किशन ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

फोन पर गालियां दी गईं और मां को लेकर भी अपशब्द कहे

सांसद रवि किशन ने बताया कि उन्हें हाल ही में फोन पर गालियां दी गईं और उनकी मां को लेकर भी अपशब्द कहे गए। यही नहीं, धमकी देने वाले शख्स ने कहा है कि बोल दो कि बिहार ना आए। कॉल करने वाले व्यक्ति ने प्रभु श्रीराम के प्रति भी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

मैं इन धमकियों से न डरता हूं, न झुकूंगा  – रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि यह न केवल उनके व्यक्तिगत सम्मान पर हमला है बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं इन धमकियों से न डरता हूं, न झुकूंगा।’

सांसद के सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही

भोजपुरी अभिनेता ने आगे कहा कि उनके लिए जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म का मार्ग कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस रास्ते पर वे हर परिस्थिति में अडिग रहेंगे, चाहे उन्हें किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। वहीं, घटना के बाद सांसद के सुरक्षा प्रोटोकॉल की भी समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

बिहार आए तो जान से मार दूंगा, फिर भले ही मुझे फांसी क्यों ना हो जाए

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव में अधिक सक्रियता दिखाने और खेसारी यादव के प्रकरण को जोड़ते हुए राम मंदिर मुद्दा उठाने के लिए अजय कुमार यादव नामक व्यक्ति ने रवि किशन के निजी सचिव के फोन पर रवि किशन को बिहार में न आने की धमकी दी। फोन करने वाले शख्स ने साथ ही कहा, ‘यदि वह बिहार आयेंगे तो उन्हें जान से मार दूंगा, फिर भले ही मुझे फांसी क्यों ना हो जाए।’

रवि किशन के निजी सचिव की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस ने दर्ज किया केस

इस बीच रवि किशन के निजी सचिव की शिकायत पर गोरखपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की काररवाई में जुट गई है। इस मामले में गोरखपुर सिटी एसपी अभिनव त्यागी ने पुष्टि की कि बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सांसद के भाषणों को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी दी गई है। पुलिस ने रामगढ़ थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपित की पहचान करने की कोशिश में जुटी है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code