शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 84000 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 156 अंक कमजोर
मुंबई, 31 अक्टूबर। वैश्विक बाजारों में कमजोरी और निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली के बीच लगातार दूसरे दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स काफी गिरावट के साथ बंद हुए। इस क्रम में कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स लगभग 466 अंकों की फिसलन से जहां 84,000 के स्तर से नीचे जा गिरा वहीं एनएसई निफ्टी भी 156 अंकों की कमजोरी से 25,750 के नीचे बंद हुआ।
दिलचस्प यह रहा कि गिरावट के साथ खुले बाजार ने आधा घंटे के भीतर अच्छी उछाल मारी, लेकिन जल्द ही सारी बढ़त जाती रही और उसके बाद बचे समय में नकारात्मक दायरा ही दिखा। विश्लेषकों के अनुसार विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कम्पनियों के मिलेजुले नतीजे और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर स्पष्टता की कमी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
सेंसेक्स 465.75 अंक टूटकर 83,938.71 पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 465.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत टूटकर 83,938.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.8 अंक गिरकर 83,905.66 अंक तक आ गया था। हालांकि शुरुआती घंटे में सूचकांक ने 308.33 अंकों की उछाल से 84,712.79 अंक पर दिन का उच्चस्तर भी देखा था। यानी दिनभर के कारोबार में ऊपरी व निचले स्तर के बीच 807.13 अंकों का फासला दिखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में पांच के शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 25 में गिरावट रही।
निफ्टी 25,722.10 अंक पर बंद
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 प्रतिशत गिरकर 25,722.10 पर आ गया। सूचकांक ने दिनभर के कारोबार में 242.55 अंकों को दायरे में रहते हुए 25,953.75 का उच्चस्तर व 25,711.20 का निचला स्तर देखा। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयरों ने मजबूती देखी और 41 कमजोर हुए।
इटर्नल के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.52 फीसदी की गिरावट देखी
सेंसेक्स की कम्पनियों में इटर्नल के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.52 फीसदी की गिरावट देखी। एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक में भी उल्लेखनीय गिरावट हुई। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़त के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स : निफ्टी इंडिया टूरिज्म में 1.56 फीसदी फिसलन
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो ज्यादातर खंड गिरावट के साथ बंद हुए। इनमें निफ्टी इंडिया टूरिज्म ने सबसे ज्यादा 1.56 प्रतिशत की गिरावट देखी। निफ्टी मीडिया में 1.32 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी सर्विसेज सेक्टर में 0.91 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में भी 0.87 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट रही। सिर्फ निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.56 प्रतिशत की तेजी रही और निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.03 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।
एफआईआई ने 3,077.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,077.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने 2,469.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.31 प्रतिशत गिरकर 64.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
