टी20 सीरीज : अभिषेक का पचासा व्यर्थ, टीम इंडिया दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट से परास्त
मेलबर्न, 31 अक्टूबर। ओपनर अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर तूफानी अर्धशतकीय प्रहार (68 रन, 37 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) से बेशक अपनी हनक दिखाई, लेकिन उन्हें छोड़ शीर्ष व मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाजों ने जोश हेजलवुड (3-13) एंड कम्पनी के सामने समर्पण कर दिया। नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 40 गेंदों के शेष रहते चार विकेट की पराजय झेलनी पड़ी।
Australia win the second T20I by 4 wickets.#TeamIndia will look to bounce back in the next match.
Scorecard ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#AUSvIND pic.twitter.com/rVsd9Md9qh
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
हेजलवुड एंड कम्पनी के सामने 125 रनों पर जा सिमटे मेहमान
सिक्के की उछाल गंवाने वाली मेहमान टीम अभिषेक के अलावा दहाई का आंकड़ा पार कर सके एकमात्र अन्य बल्लेबाज हर्षित राणा (35 रन, 33 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) की कोशिशों से 18.4 ओवरों में 125 रनों पर जा सिमटी थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवरों में छह विकेट पर 126 रन बनाने के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली। दो दिन पहले (29 अक्टूबर) को कैनबरा में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में दो नवम्बर को खेला जाएगा।

मार्श व हेड ने ऑस्ट्रेलियाई जीत की लय तय की
कमजोर लक्ष्य के सामने कंगारू कप्तान मिचेल मार्श (46 रन, 26 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व ट्रैविस हेड (28 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने त्वरित अंदाज में सिर्फ 28 गेंदों पर 51 रन ठोक दिए, तभी अहसास हो गया कि भारतीय गेंदबाज अब सिर्फ औपचारिकता ही पूरी करेंगे। हालांकि स्पिनरद्वय वरुण चक्रवर्ती (2-23) व कुलदीप यादव (2-45) के अलावा जसप्रीत बुमराह (2-26) ने कुछ चमकान देने की कोशिश की, लेकिन उससे ऑस्ट्रेलिया को कोई दिक्कत नहीं हुई।
ऑस्ट्रेलियाई पारी देखें तो वरुण चक्रवर्ती ने पांचवें ओवर में हेड को लौटाने के साथ 51 रनों की भागीदारी तोड़ी और जब कुलदीप ने आठवें ओवर में मार्श को अर्धशतक से वंचित किया तो बोर्ड पर 87 रन टंग चुके थे। जोश इंग्लिस (20 रन, 20 गेंद, एक चौका) व मिचेल ओवन (14 रन, 10 गेंद, एक छक्का) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया जब जीत से दो रनों के फासले पर था, तब बुमराह ने 13वें ओवर में लगातार दो विकेट लिए। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस (नाबाद छह रन) ने अगले ओवर में कुलदीप पर दो रन लेकर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी।
Running out of ways to describe Josh Hazlewood 🤩 #AUSvIND pic.twitter.com/yFUIBppvyd
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2025
49 रनों पर लौट चुकी थी भारत की आधी टीम
इसके पूर्व भारतीय पारी में अभिषेक शर्मा ने भले ही एक छोर से आक्रामक अंदाज दिखाया, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हेजलवुड ने शुभमन गिल (पांच रन), पिछले मैच में बारिश के पहले रंगत में लौटते दिखे कप्तान सूर्यकुमार यादव (एक रन) व तिलक वर्मा (शून्य) को निबटाया तो नैथन एलिस (2-21) ने संजू सैमसन (दो रन) को खामोश किया। आठवें ओवर में अक्षर पटेल (सात रन) के रन आउट होते ही 49 रनों पर आधी टीम लौट चुकी थी।
अभिषेक व हर्षित ने 56 रनों की साझेदारी से स्कोर 100 के पार पहुंचाया
गनीमत रही कि अभिषेक ने हरफनमौला हर्षित संग 47 गेंदों पर 56 रनों की भागीदारी से दल को 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि जेवियर बार्टलेट (2-39) ने राणा व शिवम दुबे (चार रन) को एक ही ओवर में लौटाया। उधर अपने 26वें मैच में छठा पचासा पूरा करने वाले अभिषेक नौवें बल्लेबाज के रूप में एलिस के दूसरे शिकार बने।
The Australian and Indian teams are wearing black armbands to pay tribute to aspiring cricketer Ben Austin, who tragically passed away after being struck by a ball in the nets. pic.twitter.com/YoK3ErgMf4
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
दोनों टीमों ने उभरते क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित की
मैच के पूर्व दोनों टीमों ने उभरते ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित की। ऑस्टिन की नेट्स के दौरान गेंद लगने से दुखद मौत हो गई थी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के दौरान अपनी बाहों में काली पट्टी भी धारण कर रखी थी।
