ICC महिला विश्व कप : इंग्लैंड पर बड़ी जीत से दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में, वोलवार्ट के तूफानी शतक के बाद कैप की मारक गेंदबाजी
गुवाहाटी, 29 अक्टूबर। कप्तान लॉरा वोलवार्ट के तूफानी शतकीय प्रहार (169 रन, 143 गेंद, चार छक्के, 20 चौके) के बाद मीडियम पेसर मारिजेन कैप की मारक गेंदबाजी (5-20) दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्णायक साबित हुई, जिसने बुधवार को यहां पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 125 रनों की बड़ी जीत के साथ पहली बार ICC महिला एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
Laura Wolvaardt and Marizanne Kapp bring out their best as Proteas seal #CWC25 final spot 👏#ENGvSA 📝: https://t.co/X2mwyFEJtr pic.twitter.com/zIfh9xhsE7
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2025
वोलवार्ट की 3 बड़ी भागीदारियों से दक्षिण अफ्रीका ने ठोक दिए 319 रन
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने ओपनरद्वय वोलवार्ट की ताजमिन ब्रिट्स (45 रन, 65 गेंद, एक छक्का, छह चौके) संग 116 रनों की शतकीय साझेदारी के अलावा दो अन्य बड़ी अर्धशतकीय भागीदारियों की मदद से सात विकेट पर 319 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया।
𝐖𝐇𝐀𝐓 𝐀 𝐏𝐄𝐑𝐅𝐎𝐑𝐌𝐀𝐍𝐂𝐄! 💥
South Africa secured a stunning victory over England to book their spot in the summit clash of #CWC25 🤩#ENGvSA pic.twitter.com/aahqWCUlDH
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2025
कैप के करिअर बेस्ट प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड 194 रनों तक पहुंच सका
जवाब में कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (64 रन, 76 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व एलिस कैप्सी (50 रन, 71 गेंद, छह चौके) के अर्धशतकीय प्रयासों के बावजूद इंग्लैंड टीम करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वालीं कैप व नैडिन डि क्लार्क (2-24) के सामने 42.3 ओवरों में 194 रनों तक ही पहुंच सकी।
Marizanne Kapp rattles the England batting order with a stunning five-for in the #CWC25 semi-final 👏
Watch #ENGvSA LIVE in your region, broadcast details here ➡️ https://t.co/MNSEqhJhcB pic.twitter.com/6AQKDht8m9
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2025
हाहाकारी शुरुआत के बीच शीर्ष तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल सकीं
देखा जाए तो कठिन लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की हाहाकारी शुरुआत हुई, जब कैप व उनकी साथी गेंदबाजों के सामने एमी जोंस व हीथर नाइट सहित शीर्ष क्रम की तीन बल्लेबाज खाता हीं खोल सकीं और पहली सात गेंदों के भीतर सिर्फ एक रन के स्कोर पर लौट गईं।

साइवर-ब्रंट व कैप्सी की शतकीय भागीदारी निरर्थक
हालांकि इसके बाद साइवर-ब्रंट व कैप्सी ने न सिर्फ बिखराव रोका वरन अर्धशतकीय पारियों के बीच चौथे विकेट के लिए 105 रन भी जोड़े, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। इन दोनों के अलावा सिर्फ डैनी व्याट होज (34 रन, 31 गेंद, पांच चौके) व लिंसी स्मिथ (27रन, 36 गेंद, चार चौके) ही दहाई में पहुंच सकीं।
Laura Wolvaardt's majestic ton in the #CWC25 semi-final in Guwahati wins her the @aramco POTM award ⚡#ENGvSA pic.twitter.com/BiCuhNlqZJ
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2025
वोलवार्ट की ब्रिट्स, कैप व ट्रायोन संग बहुमूल्य भागीदारियां
इसके पूर्व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वोलवार्ट ने न सिर्फ ताबड़तोड़ प्रहारों से सैकड़ा जड़ा वरन ब्रिट्स के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 116 रनों की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका को धाकड़ शुरुआत दी। वोलवार्ट ने इसके बाद कैप (42 रन, 33 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। उन्होंने फिर क्लो ट्रायोन (नाबाद 33 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) संग सातवें विकेट पर भी 89 रनों की एक और बहुमूल्य भागीदारी कर दी।

वोलवार्ट 48वें ओवर में सातवें व अंतिम बल्लेबाज के रूप में लॉरेन बेल (2-55) की दूसरी शिकार बनीं (7-291) तो ट्रायोन और डि क्लर्क (नाबाद 11 रन, छह गेंद, दो चौके) ने अंतिम 12 गेंदों पर 28 रन ठोकते हुए दल को 319 रनों तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए वामहस्त स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 44 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए।
लीग चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों पर बिखर गया था दक्षिण अफ्रीका
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की यही टीम लीग चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन आज वोलवार्ट ने उसी इंग्लैंड के लिए विश्व कप सेमीफाइनल में रिकॉर्ड लक्ष्य सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवरों में 117 रन ठोके।
India prepares for the all-important clash against Australia to secure a spot in the #CWC25 Final 👊
Watch #INDvAUS LIVE, broadcast details here ➡️ https://t.co/MNSEqhJP29 pic.twitter.com/bjeCOQXOA8
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 29, 2025
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज
दक्षिण अफ्रीका की अब दो नवम्बर को मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया या मेजबान भारत से खिताबी टक्कर होगी। ऑस्ट्रेलिया व भारत के बीच गुरुवार को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसी मैदान पर फाइनल भी होगा।
