उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक फिसला, निफ्टी फिर 26000 के पार जाकर लौटा
मुंबई, 28 अक्टूबर। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अच्छी हरियाली देखने के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव का दौर रहा और आईटी, टिकाऊ उपभोक्ता सामान व रियल्टी शेयरों में मुनाफावसूली से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स जहां 151 अंक फिसला वहीं एनएसई निफ्टी लगातार दूसरे दिन 26,000 का स्तर पार करने के बाद 30 अंकों की कमजोरी से बंद हुआ।
सेंसेक्स 84,628.16 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 150.68 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,628.16 अंक पर बंद हुआ। लगभग 153 अकों की गिरावट के साथ खुलने वाले सूचकांक ने कारोबार के दौरान 84,986.94 अंक का उच्च स्तर और 559.45 अंकों तक टूटकर 84,219.39 का निचला स्तर देखा। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में नौ के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 21 में गिरावट दर्ज की गई।
निफ्फी में 29.85 अंकों की गिरावट
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.85 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,936.20 अंक पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सूचकांक ने लगातार दूसरे दिन 26,000 के पार जाकर 26,041.70 तक जा पहुंचा था तो 25,810.05 के निचले स्तर तक भी गया। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 20 के शेयर मजबूत हुए तो 30 में गिरावट दिखी।
मिडकैप व स्मालकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त
बेंचमार्क इंडेक्स से हटकर व्यापक बाजार में मझोली कम्पनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.12 प्रतिशत की बढ़त पर रहा जबकि छोटी कम्पनियों के स्मॉलकैप सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की मामूली तेजी रही।
इन स्टॉक्स में रहा ज्यादा नफा-नुकसान
सेंसेक्स की कम्पनियों में ट्रेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही। हालांकि, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर चढ़कर बंद हुए।
निफ्टी रियल्टी 1 फीसदी गिरा, निफ्टी मेटल 1.30% चढ़ा
सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो निफ्टी रियल्टी को एक प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा जबकि टिकाऊ उपभोक्ता खंड में 0.64 प्रतिशत और आईटी खंड में 0.60 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं निफ्टी मेटल ने 1.30 प्रतिशत की छलांग लगाई।
एफआईआई ने की बिकवाली, डीआईआई ने 2,492.12 करोड़ के शेयर खरीदे
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 55.58 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने पिछले कारोबार में 2,492.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत गिरकर 64.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
