1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. ICC महिला विश्व कप : भारत व बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, मेजबानों की अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर
ICC महिला विश्व कप : भारत व बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, मेजबानों की अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

ICC महिला विश्व कप : भारत व बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ा, मेजबानों की अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

0
Social Share

नवी मुंबई, 26 अक्टूबर। भारत व बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां ICC महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 28वां व आखिरी राउंड रॉबिन लीग मुकाबला बारिश की कई बाधाओं के बाद रद करना पड़ा और दोनों टीमों को एक-अंक से संतोष करना पड़ा। हालांकि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम औपचारिकतावश खेले गए मैच से पहले ही अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, लिहाजा उसकी पोजीशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अब उसकी शीर्षस्थ ऑस्ट्रेलिया से 30 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में टक्कर होगी।

दरअसल, डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी ग्राउंड पर बारिश के कारण दो बार में कुल मिलाकर चार घंटे से अधिक समय का खेल बर्बाद हुआ, जिसके चलते मैच को पहले 43 और फिर 27 ओवरों का कर दिया गया। लेकिन भारतीय पारी के दौरान जब तीसरी बार बारिश से खेल रुका तो फिर शुरू नहीं हो पाया।

खैर, अधूरे मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्बेबाजी पर बाध्य बांग्लादेशी टीम दोबारा संशोधित 27 ओवरों में नौ विकेट पर सिर्फ 119 रनों तक ही पहुंच सकी। राधा यादव (3-30) व श्री चरणी (2-23) सहित अन्य भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ शर्मिन अख्तर (36 रन, 53 गेंद, चार चौके) व शोभना मोस्तरी (26 रन, 21 गेंद, चार चौके) ही 20 के ऊपर जा सकीं।

स्कोर कार्ड

भारत ने जवाबी काररवाई में 8.4 ओवरों में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए थे, तभी तीसरी बार बारिश आ धमकी। अंततः मैच रद किया गया, तब स्मृति मंधाना (नाबाद 34 रन, 27 गेंद, छह चौके और अमनजोत कौर (नाबाद 15 रन, 25 गेंद, दो चौके) क्रीज पर उपस्थित थीं। अमनजोत को पारी की शुरुआत में उतरना पड़ा था क्योंकि क्षेत्ररक्षण करते समय दाएं टखने व घुटने में चोट खा बैठीं प्रतिका रावल को बाहर होना पड़ा।

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी शिकस्त

लीग चरण के अंतिम दिन भारत-बांग्लादेश मैच के पहले विशाखापत्तनम में खेले गए एक अन्य मुकाबले में इंग्लैंड ने 124 गेंदों के शेष रहते न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी। न्यूजीलैंड के 168 रनों के जवाब में दो विकेट पर ही 172 रन बना लिए। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया के पीछे 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड की यह पांचवीं जीत थी।

इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में

अब दो दिनों के विश्राम के बाद 29 अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे से गुवाहाटी में इंग्लैंड की पहले दिवा-रात्रि सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से मुलाकात होगी। अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत व ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। दो नवम्बर को मुंबई में ही फाइनल खेला जाएगा।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code