1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. फिलीपींस के राष्‍ट्रपत‍ि मार्कोस जूनियर ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले – आसियान का रक्षा कवच है भारत
फिलीपींस के राष्‍ट्रपत‍ि मार्कोस जूनियर ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले – आसियान का रक्षा कवच है भारत

फिलीपींस के राष्‍ट्रपत‍ि मार्कोस जूनियर ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले – आसियान का रक्षा कवच है भारत

0
Social Share

कुआलालम्पुर, 26 अक्टूबर। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए भारत को आसियान का सुरक्षा कवच बताया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘भारत-आसियान रिश्ते नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं और भारत हमें बहुत कुछ दे सकता है।’

आसियान को बहुत कुछ दे सकता है भारत

दक्षिण चीन सागर में चीन के हमलों से तंग मार्कोस जूनियर ने यहां 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘भारत आसियान को बहुत कुछ दे सकता है। हम समस्या हल करने के लिए भारत की ओर देख सकते हैं।’ दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए फिलीपीनी राष्ट्रपति ने कहा, भारत का अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों के लिए हमेशा समर्थन काबिले तारीफ है।’

सच पूछें तो मार्कोस जूनियर के इस बयान से भारत-आसियान रिश्तों में बड़ा परिर्वतन झलक रहा है। भारत-आसियान के रिश्ते वर्षों पुराने हैं और पीएम मोदी की एक्‍ट ईस्‍ट पॉल‍िसी ने इसे नए मुकाम पर पहुंचाया है। आस‍ियान देशों के साथ भारत ट्रेड कर रहा है। सांस्कृतिक र‍िश्ते बढ़ रहे हैं। डिफेंस डील हो रही हैं। कुल मिलाकर भारत, आस‍ियान को यह भरोसा देने में कामयाब रहा है क‍ि उनकी हर जरूरत पर वग मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। यही वजह है क‍ि आस‍ियान शिखर सम्मेलन में भारत हर साल हिस्सा लेता है।

वहीं फिलीपींस जैसे देश दक्षिण चीन सागर में चीन से लड़ रहे हैं, इसलिए भारत का रूल ऑफ लॉ रुख उन्हें अच्छा लगता है। भारत बार-बाार स्‍वतंत्र और खुला इंडोपैस‍िफ‍िक की बात करता रहा है। आसियान भारत का चौथा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पिछले वर्ष भारत और आस‍ियान के बीच 131 अरब डॉलर से ज्‍यादा का व्‍यापार हुआ। 25 फीसदी विदेशी निवेश का स्रोत आस‍ियान है।

आसियान में इसलिए भारत की रुचि है

दरअसल, आसियान भारत के ल‍िए ग्‍लोबल साउथ का दरवाजा है। यहां 65 करोड़ लोग रहते हैं। जीडीपी 3.6 खरब डॉलर के बराबर है। आसियान-भारत के बीच एक ट्रेड डील हुई है और 2025 के आख‍िर तक व्‍यापार को 200 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्‍य है। भारत अलग सप्‍लाई चेन बनाना चाहता है। वह चीन से दूरी बना रहा है। इलेक्‍ट्र‍िक वेह‍िकल, सोलर एनर्जी जैसे क्षेत्रों में इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ा रहा है।

रणनीत‍िक तौर पर देखें तो ह‍िन्द प्रशांत क्षेत्र में क्‍वाड आस‍ियान को ताकत देता है। क्‍वाड में भारत-अमेरिका-जापान-ऑस्ट्रेलिया साथ हैं। अक्‍सर सुनाई देता है क‍ि साउथ चाइना सी में ऑस्‍ट्रेल‍िया या फ‍िर अमेर‍िका के युद्धपोत कूद गए हैं। साउथ चाइना सी में भारत नेविगेशन की आजादी की बात करता है। यह फिलीपींस और वियतनाम जैसे देशों के ल‍िए बड़ी राहत की बात है। यह उनकी आजादी से जुड़ा मसला है।

सांस्‍कृत‍िक तौर पर देखें तो आसियान देशों में 20 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं। बौद्ध-हिन्दू विरासत भारत के ल‍िए ब्रांड एंबेसडर का काम करती है। अंगकोरवाट का मंद‍िर इसकी याद द‍िलाता है। हाल ही में भारत-आसियान ने डिजिटल ट्रांसफार्मेशन पर एक डील की है, जो डेटा सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

आस‍ियान के ल‍िए भारत इस प्रकार सुरक्षा कवच है

भारत का 11 प्रतिशत निर्यात आसियान देशों में ही है। इन देशों में कपड़ा, दवा, आईटी की चीजें भेजी जाती है। 2025 में 20 अरब डॉलर निवेश का लक्ष्य है, जो पांच लाख नई नौकरियां सृजित करेगा। भारत ने 2024 में तूफान के दौरान आसियान को एक करोड़ डॉलर की मदद दी थी, जिससे भरोसा बनता है। साउथ चाइना सी में इंडियन नेवी मलाबार एक्‍सरसाइज कर चुकी है, जो आस‍ियान देशों के ल‍िए सुरक्षा कवच की तरह है।

फिलीपींस जैसे देश भारत से आर्मी ट्रेनिंग ले रहे हैं। वैश्व‍िक मुद्दों पर ये देश भारत की आवाज बनकर खड़े हो जाते हैं। लेकिन कुछ चुनौत‍ियां भी हैं। मसनल, चीन की बेल्ट एंड रोड पहल ने आसियान में 500 अरब डॉलर निवेश किया, जबकि भारत का सिर्फ 70 अरब डॉलर का है। इसी के दम पर वह देशों को अपने पाले में करने की कोश‍िश कर रहा है। लेकिन भारत की एक्‍ट ईस्‍ट पॉल‍िसी उन्‍हें चीन की ओर जाने नहीं दे रही।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code