आंध्र प्रदेश में दर्दनाक हादसा : कुरनूल बाइक से टकराकर आग का गोला बनी स्लीपर बस, 20 यात्री जिंदा जले
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। आंध्र प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तड़के कुरनूल ज़िले में एक निजी यात्री लग्जरी बस में आग लग गई है। इस घटना में 20 लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है। यह दुर्घटना हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर चिन्ना टेकुरु गांव के पास हुई, जिससे एक सामान्य रात भर की यात्रा आग और अफरा-तफरी में बदल गई। बस में 40 यात्री सवार थे। कई का इलाज जारी है।
प्रशासन ने बताया कि 20 लोगों की अब तक मौत हुई है, उनमें से 12 शवों की पहचान कर ली गई है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार यह बस प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी कावेरी की है। बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिसके बाद भीषण आग लग गई जिसने कुछ ही मिनटों में वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
लग्जरी एसी बस में सोते रहे यात्री
बस में आग तड़के लगी, उस समय सभी यात्री सो रहे थे। लग्जरी एसी बस चारो तरफ से लॉक थी। बस में बने बॉक्स के अंदर यात्री सो रहे थे। इसलिए उन्हें भागने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते पल भर में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जताया शेक
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और ज़िला अधिकारियों को जीवित बचे लोगों के लिए त्वरित राहत उपाय और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है। उन्होंने आगे कहा कि कारणों और यदि कोई चूक हुई है, तो उसका पता लगाने के लिए जांच की जाएगी।
