ट्रंप-पुतिन के बीच दो घंटे लंबी बातचीत, यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए जल्द ही बुडापेस्ट में करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को लगभग दो घंटे तक बाततीत की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ह्वाइट हाउस दौरे से एक दिन पहले ही ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर हुई बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति आज ह्वाइट हाउस में ट्रंप से करेंगे मुलाकात
ट्रंप ने पुतिन से बातचीत के बीच ही अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि अभी पुतिन के साथ बातचीत जारी है। उनके साथ लंबी-चौड़ी बातचीत हो रही है. इस दौरान क्या-क्या बातचीत हुई, इसके बारे में बताऊंगा।
I am speaking to President Putin now. The conversation is ongoing, a lengthy one, and I will report the contents, as will President Putin, at its conclusion. Thank you for your attention to this matter!
(TS: 16 Oct 11:21 ET)…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) October 16, 2025
मिडिल ईस्ट की शांति रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने में मददगार साबित होगी
ट्रंप ने इस बातचीत के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, ‘रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी टेलीफोन वार्ता अभी खत्म हुई। यह बातचीत बहुत लाभप्रद रही। राष्ट्रपति पुतिन ने मिडिल ईस्ट में शांति लाने के लिए मुझे और अमेरिका को बधाई दी। मेरा मानना है कि मिडिल ईस्ट की इस कामयाबी से ही रूस और यूक्रेन यु्द्ध खत्म करने के लिए हमारी बातचीत में मदद मिलेगी।’
I have just concluded my telephone conversation with President Vladimir Putin, of Russia, and it was a very productive one. President Putin congratulated me and the United States on the Great Accomplishment of Peace in the Middle East, something that, he said, has been dreamed of…
— Trump Truth Social Posts On X (@TrumpTruthOnX) October 16, 2025
अगले हफ्ते दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी ट्रेड डील पर बैठक करेंगे
ट्रंप ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर भी बातचीत हुई। इस बातचीत के अंत में सहमति बनी है कि अगले हफ्ते दोनों मुल्कों की उच्चस्तरीय अधिकारियों की बैठक होगी। अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री मार्को रुबियो इसकी अगुआई करेंगे। हालांकि बैठक का स्थान अभी निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन इस बैठक के बाद मेरी और राष्ट्रपति पुतिन की हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में बैठक होगी। यह बैठक रूस और यूक्रेन की जंग खत्म कराने के लिए होगी। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और मैं कल ओवल ऑफिस में बैठक कर रहे हैं।’
जेलेंस्की को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों सहित अमेरिका से उन्नत हथियार मिलने की आस
गौरतलब है कि जेलेंस्की को अमेरिका से मदद की दरकार है। जेलेंस्की को लंबी दूरी की टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों सहित अमेरिका से उन्नत हथियार मिलने की आस है। इन मिसाइलों की रेंज में मॉस्को और अन्य रूसी शहर आ सकते हैं। इसे लेकर ट्रंप ने पहले संकेत दिए थे कि यदि पुतिन बातचीत की टेबल पर नहीं आए तो वह यूक्रेन को ये हथियार मुहैया करा सकते हैं।

टॉमहॉक मिसाइलों को बहाने रूस को निशाने पर ले चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने गत छह अक्टूबर को ह्वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘मैंने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने पर विचार किया है।’ तब उन्होंने यह भी कहा था कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और पूछेंगे कि क्या रूस चाहता है कि ये मिसाइलें उसके खिलाफ इस्तेमाल हों।
ट्रंप ने कहा था कि टॉमहॉक एक जबरदस्त हथियार है। रूस को इसकी जरूरत नहीं है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात कर कहा था कि यदि रूस शांति वार्ता नहीं करता तो अमेरिका NATO देशों को ये मिसाइलें बेचेगा, जो फिर इन्हें यूक्रेन को ट्रांसफर करेंगे।
