1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. दिल्ली टेस्ट : फॉलोऑन खाने के बाद वेस्टइंडीज पारी की हार बचाने में जुटा, कैंपबेल व होप की अटूट शतकीय भागीदारी
दिल्ली टेस्ट : फॉलोऑन खाने के बाद वेस्टइंडीज पारी की हार बचाने में जुटा, कैंपबेल व होप की अटूट शतकीय भागीदारी

दिल्ली टेस्ट : फॉलोऑन खाने के बाद वेस्टइंडीज पारी की हार बचाने में जुटा, कैंपबेल व होप की अटूट शतकीय भागीदारी

0
Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। कमजोर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर यहां अरुण जेटली स्टेडियम में उतरी टीम इंडिया के पास हालांकि अभी पूरे दो दिनों का समय है। लेकिन मेजबानों को सीरीज में पहली बार कैरेबियाई बल्लेबाजी का प्रतिरोध देखना पड़ा।

कुलदीप का पंजा, विंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सीमित

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारत ने रवींद्र जडेजा (3-46) के बाद धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव (5-82) के एक और अचूक प्रदर्शन की मदद से वेस्टडंडीज की पहली पारी लंच के बाद 81.5 ओवरों में 248 पर समेटने के साथ उसे फॉलोऑन खेलने पर बाध्य कर दिया।

पहली पारी में विंडीज को 270 रनों की लीड खानी पड़ी

लेकिन 270 रनों से पिछड़े मेहमानों को दूसरी पारी में 35 पर दो विकेट गंवाने के बाद ओपनर जॉन कैंपबेल (नाबाद 87 रन, 145 गेंद, दो छक्के, नौ चौके) व शाई होप (नाबाद 66 रन, 103 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) का सहारा मिला, जिनके बीच हुई 138 रनों की अटूट साझेदारी के जरिए वे द्वितीय व अंतिम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवरों में दो विकेट पर 173 रन बनाकर पारी की हार बचाने में जुटे हुए थे।

कैंपबेल का करिअर बेस्ट स्कोर, होप के बल्ले से 31 पारियों में पहला पचासा

कुल मिलाकर देखें तो तीसरे दिन का अंतिम सत्र वेस्टइंडीज के नाम बनकर रह गया, जब कैंपबेल व होप ने भारतीय गेंदबाजों की 34 ओवरों तक कड़ी परीक्षा ली और मनचाहे अंदाज में रन बनाए। इस क्रम में वेस्टइंडीज की ओर से वर्ष की सर्वोच्च साझेदारी देखने को मिली तो कैंपबेल अपने करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ सीरीज के पहले अर्धशतकधारी बने वहीं होप ने 31 पारियों में अपना पहला अर्धशतक बनाया।

पारी की हार से बचने के लिए मेहमानों को अब भी 97 रनों की दरकार

फिलहाल इन श्रेष्ठ प्रदर्शनों के बावजूद मेहमानों को इस टेस्ट में भारत को दोबारा बल्लेबाजी कराने के लिए अब भी 97 रनों की दरकार है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय गेंदबाज चौथे दिन क्या रंगत दिखाते हैं, जिन्हें आज अपने आखिरी 75.2 ओवरों में चार विकेट ही नसीब हो सके।

वेस्टइंडीज ने वर्ष में पहली बार किसी पारी में दूसरी नई गेंद का सामना किया

इसके पूर्व चार विकेट पर 140 रनों से आगे बढ़ी वेस्टइंडीज की पहली पारी की खासियत यह रही कि उसने इस वर्ष सात टेस्ट मैचों में पहली बार किसी पारी में दूसरी नई गेंद का सामना किया। हालांकि दूसरी नई गेंद लेने के बाद सिर्फ 1.5 ओवरों तक ही मेहमान पारी चल सकी। वहीं कलाई के जादूगर 30 वर्षीय कनपुरिया वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी कलात्मकता का नजारा पेश करते हुए 15 टेस्ट मैचों के करिअर में पांचवीं बार पांच विकेट का आंकड़ा निकालते हुए विपक्षी पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई।

कुलदीप ने पांचवीं बार 5 विकेट का आंकड़ा निकाला

कुलदीप ने पिछली शाम के दोनों नाबाद बल्लेबाजों – शाई होप (36 रन, 57 गेंद, पांच चौके) व टेविन इमलाच (21 रन, 67 गेंद, तीन चौके) के अलावा जस्टिन ग्रीव्स (17 रन, 20 गेंद, तीन चौके) जल्द निबटाया तो मो. सिराज (1-16) ने 57वें ओवर में जोमेल वारिकन (1) को चलता कर दिया (8-175)।

स्कोर कार्ड

हालांकि इसके बाद खारी पियरे (23 रन, 46 गेंद, 84 मिनट, तीन चौके) और एंडरसन फिलिप्स (नाबाद 24 रन, 93 गेंद, 99 मिनट, दो चौक) लंच (8-217) निकालते हुए नौवें विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी कर वेस्टइंडीज की पारी कुछ लंबी खींचने में सफल रहे। बुमराह (1-40) ने यह भागीदारी तोड़ने के साथ पियरे के रूप में अपनी इकलौती सफलता पाई तो दूसरी नई गेंद लेते ही कुलदीप ने पंजा मारने के साथ विपक्षी पारी बंद की।

दूसरी पारी में 2-35 के बाद कैंपबेल व होप 138 रन जोड़ चुके

फॉलोऑन के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, जब मोहम्मद सिराज ने सपाट पिच पर तेगनारायण चंद्रपॉल (10) को निबटाया तो एलिस अथांजे (7) को वॉशिंगटन सुंदर ने 15वें ओवर में एक बेहतरीन ऑफ स्पिन लेती गेंद पर आउट किया (2-35)। इसके साथ ही चाय की घोषणा कर दी गई। लेकिन अंतिम सत्र में कैंपबेल व होप ने जिम्मेदाराना पारियां खेलते हुए 138 रनों की अटूट शतकीय साझेदारी से मुकाबला चौथे दिन खिसका दिया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code