1. Home
  2. अपराध
  3. पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़िता को अकेले छोड़कर भागी सहेली
पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़िता को अकेले छोड़कर भागी सहेली

पश्चिम बंगाल : दुर्गापुर में निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप, पीड़िता को अकेले छोड़कर भागी सहेली

0
Social Share

दुर्गापुर, 11 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल में बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है। शुक्रवार रात कॉलेज परिसर के बाहर आरोपितों ने उसे अगवा कर लिया। उसे जंगल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

छात्रा सहेली संग रात का खाना खाने कॉलेज परिसर से बाहर गई थी

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई, जब छात्रा अपनी एक सहेली के साथ रात का खाना खाने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी। शुक्रवार रात 8 से 8.30 बजे के बीच तीन युवक उनके पास पहुंचे। उन्हें देखकर छात्रा की सहेली घबरा गई और मौके से भाग निकली। इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे जबरन पास के जंगल में ले गए।

3 दरिंदों ने पास के जंगल में ले जाकर छात्रा को हवस का शिकार बनाया

वहां तीनों ने छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दरिंदगी के बाद उन तीनों ने उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो अंजाम गंभीर होंगे। आरोपित जाते-जाते यह भी कह गए कि मोबाइल वापस चाहिए तो पैसे देने होंगे। इस वारदात के बाद पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही हैष उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे पीड़िता के माता-पिता

इस घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार सुबह पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से दुर्गापुर पहुंचे और पुलिस से तुरंत काररवाई की मांग की है। पिता ने कहा, ‘’हमने सुना था कि इस मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई और सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है, इसलिए अपनी बेटी को ओडिशा से यहां भेजा था। लेकिन अब जो हुआ है, उसने हमें तोड़ दिया है। इस मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’

प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले

पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच में कई अहम सुराग मिले हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने वारदात की पहले से प्लानिंग की थी। पीड़िता की सहेली से भी पूछताछ की जा रही है, जो वारदात के वक्त मौके पर मौजूद थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल भेजा गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस की निष्क्रियता पर जताई चिंता

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की एक टीम पीड़िता और उसके परिवार से मिलने दुर्गापुर रवाना हो चुकी है। एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है। हम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील करते हैं कि वे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाएं। इस मामले में पीड़िता को इंसाफ सुनिश्चित करें।’

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया

इधर, पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी मेडिकल कॉलेज प्रशासन से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा, ‘कॉलेज की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की काररवाई तय की जाएगी।’ फिलहाल इस घटना पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां पिछले एक-डेढ़ वर्ष में छात्राओं संग गैंगरेप की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code