1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. विदर्भ ने जीता ईरानी कप, हर्ष व यश की शानदार गेंदबाजी के सामने शेष भारत 93 रनों से परास्त
विदर्भ ने जीता ईरानी कप, हर्ष व यश की शानदार गेंदबाजी के सामने शेष भारत 93 रनों से परास्त

विदर्भ ने जीता ईरानी कप, हर्ष व यश की शानदार गेंदबाजी के सामने शेष भारत 93 रनों से परास्त

0
Social Share

नागपुर, 5 अक्टूबर। वामहस्त स्पिनर हर्ष दुबे (4-73) और पेसर यश ठाकुर (2-47) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का विदर्भ को सहारा मिला, जिसने पांचवें व अंतिम दिन दूसरे ही सत्र में शेष भारत एकादश को 93 रनों से हराकर ईरानी कप जीत लिया।

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में शेष भारत ने 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दिन 2-30 से पारी आगे बढ़ाई तो यश ढुल (92 रन, 117 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व मानव सुथार (नाबाद 56 रन, 113 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के प्रयासों के बावजूद पूरी टीम चाय के ठीक पहले 73.5 ओवरों में 267 रनों पर आउट हो गई। दुबे और ठाकुर, दोनों ने मैच में छह-छह विकेट चटकाए और 2017-18 से लेकर विदर्भ को तीसरी बार उपाधि दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यश ढुल व मानव सुथार ने सातवें विकेट पर जोड़े 104 रन

शेष भारत ने एक समय 133 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद यश ढुल ने सुथार के साथ 104 रनों की साझेदारी से टीम की उम्मीदें जगा दीं। ठाकुर ने हालांकि 63वें ओवर की पहली गेंद पर ढुल को पैवेलियन की राह दिखाकर मैच में विदर्भ का पूरी तरह से दबदबा कायम कर दिया। उन्होंने अगली ही गेंद पर अंशुल कम्बोज को बोल्ड किया और फिर पिछले वर्ष रणजी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुबे ने दो विकेट लेकर मैच खत्म किया।

शेष भारत के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, ‘विदर्भ की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और वह जीत की हकदार थी। हमने परिस्थितियों का बेहतर आकलन नहीं किया। हम अगर ऐसा कर पाते तो उनके स्कोर के करीब पहुंच सकते थे।’

स्कोर कार्ड

अक्षय वाडकर की अगुआई में उतरे विदर्भ के ओपनर अथर्व तायडे को पहली पारी में 143 रनों की पारी खेलने और ढुल का शानदार कैच लपकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिए पिछले कुछ सत्र अच्छे नहीं थे। लेकिन इस सत्र मैंने बहुत अच्छी तैयारी की। मैं अपनी टीम के लिए प्रभाव डालना चाहता था और ईरानी कप के साथ सत्र की शुरुआत इससे बेहतर हो नहीं सकती थी।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code