1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. सरकार ने ई-कचरे और कबाड़ की बिक्री से कमाए 3,296.71 करोड़ रुपये : डॉ. जितेंद्र सिंह
सरकार ने ई-कचरे और कबाड़ की बिक्री से कमाए 3,296.71 करोड़ रुपये : डॉ. जितेंद्र सिंह

सरकार ने ई-कचरे और कबाड़ की बिक्री से कमाए 3,296.71 करोड़ रुपये : डॉ. जितेंद्र सिंह

0
Social Share

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। सरकार ने ई-कचरे और कबाड़ की बिक्री से 3,296.71 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं पिछले चार वर्षों में 696.27 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान को साफ करके उसे दोबारा इस्तेमाल योग्य बनाया गया। केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी के नेहरू पार्क में गांधी जयंती के अवसर पर ‘विशेष स्वच्छता अभियान 5.0’ के शुभारंभ समारोह में यह जानकारी  दी।

गांधी जयंती के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान 5.0’ का शुभारंभ

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस अभियान ने शासन और सार्वजनिक सेवाओं में बड़ा बदलाव लाया है। उन्होंने बताया कि इसके पिछले चरणों में 137.86 लाख से ज्यादा पुरानी फाइलों को नष्ट किया गया और देशभर में 12.04 लाख से अधिक जगहों की सफाई की गई। उन्होंने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG) तथा अन्य विभागों की सक्रिय भूमिका की सराहना की।

स्वच्छता अभियान से शासन और सार्वजनिक सेवाओं में बड़ा बदलाव

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने श्रमदान किया, ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत वृक्षारोपण किया और पुरानी फाइलों की सफाई में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वच्छता अभियान को स्वतंत्र भारत की ‘एक बड़ी सफलता की कहानी’ करार देते हुए कहा कि दो अक्टूबर से शुरू हो रहा यह नया चरण स्वच्छता को संस्थागत बनाने, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और सरकारी कार्यालयों की कार्यक्षमता बढ़ाने पर केंद्रित है।

पीएम मोदी के आह्वान ने स्वच्छता को एक जन आंदोलन बना दिया

डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाल किले से पीएम के आह्वान ने स्वच्छता को एक जन आंदोलन बना दिया है, जिसे देशभर में लोगों ने अपनाया है। उन्होंने सफाई मित्रों को सुरक्षा किट और मिठाई वितरित करके सम्मानित किया और उनकी अहम भूमिका को स्वीकार किया।

उन्होंने बताया कि इस चरण के लिए मंत्रालयों और विभागों ने पहले ही महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं। इनमें 6.9 लाख जन शिकायतों की समीक्षा, 26.9 लाख से अधिक भौतिक फाइलों का निबटान और 5.2 लाख ई-फाइलों की समीक्षा शामिल है।

केंद्रीय मंत्री ने यह भी घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार 10 अक्टूबर को ‘सुशासन और अभिलेख’ नामक प्रदर्शनी आयोजित करेगा, जिसमें पुराने विशेष अभियानों के दौरान मिले ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान 5.0 सरकार की पारदर्शिता, दक्षता और जनभागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है और महात्मा गांधी की स्वच्छता तथा नागरिक जिम्मेदारी की प्रेरणा को आगे बढ़ाता है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code