1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : ACC ने बढ़ाई पुरस्कार राशि, विजेता टीम को पिछली बार से डेढ़ गुना ज्यादा राशि मिलेगी!
एशिया कप क्रिकेट : ACC ने बढ़ाई पुरस्कार राशि, विजेता टीम को पिछली बार से डेढ़ गुना ज्यादा राशि मिलेगी!

एशिया कप क्रिकेट : ACC ने बढ़ाई पुरस्कार राशि, विजेता टीम को पिछली बार से डेढ़ गुना ज्यादा राशि मिलेगी!

0
Social Share

दुबई 28 सितम्बर। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के 17वें संस्करण की पुरस्कार राशि में लगभग डेढ़ा गुना बढ़ोतरी कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत व पाकिस्तान के बीच आज ही खेले जाने वाले मौजूदा संस्करण की विजेता टीम को तीन लाख यूएस डॉलर (लगभग 2.6 करोड़ रुपये) प्रदान किए जाएंगे जबकि उपजेता टीम को डेढ़ लाख डॉलर की राशि मिलने की उम्मीद है। भारत को 2023 एशिया कप का खिताब जीतने पर 2,00,000 डॉलर मिले थे। हालांकि इस बारे में ACC की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

टूर्नामेंट के 41 वर्षों के इतिहास में भारत-पाक के बीच पहला फाइनल

उल्लेखनीय है कि एशिया कप के 41 वर्षों के इतिहास में भारत व पाकिस्तान के रूप में दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे यह मुकाबला प्रस्तावित है। दिलचस्प यह है कि दोनों टीमें मौजूदा संस्करण में 15 दिनों के भीतर तीसरी बार आमने-सामने हैं। गत 14 सितम्बर को प्रारंभिक लीग ग्रुप ए में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था और फिर 21 सितम्बर को सुपर 4 मुकाबले में भी पाकिस्तान छह विकेट से परास्त हुआ था।

खिलाड़ियों को भी मिलते हैं अवॉर्ड

पिछली बार श्रीलंका में खेले गए एशिया कप के फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. सिराज को 4 लाख 15 हजार रुपये मिले थे। वहीं कुलदीप यादव ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बने थे और प्राइज मनी के रूप में करीब साढ़े 12 लाख रुपये जीते। इस बार अभिषेक शर्मा के साथ कुलदीप यादव भी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने की रेस में हैं। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी इस अवॉर्ड के दावेदार माने जा रहे हैं।

भारत ने अब तक सर्वाधिक 8 बार जीते हैं खिताब

एशिया कप का इतिहास देखें तो भारत सर्वाधिक सफल देश है और उसने अब तक आठ बार खिताब जीते हैं। वहीं दूसरी सबसे सफल टीम श्रीलंका छह बार चैम्पियन रही है। पाकिस्तान ने अब तक दो बार उपाधि जीती है। पिछला एशिया कप भारत ने जीता था, जब उसने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रख दिया था। वह एशिया कप इतिहास का सबसे एकतरफा फाइनल था। सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को 50 रनों पर बिखेर दिया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code